- Back to Home »
- Religion / Social »
- सूर्य को अर्ध्य देने के क्या है धार्मिक - वैज्ञानिक लाभ....?
Posted by : achhiduniya
04 October 2020
हर धर्म की अपने कुछ धार्मिक महत्व व परंपराए होती
है। हिंदू धर्म में रोज सुबह उठकर सूरज को जल चढ़ाने
की परंपरा रही है। वैदिक काल से सूर्योपासना अनवरत चली आ रही है। नियमित सूर्य को
अर्घ्य देने से हमारी नेतृत्व क्षमता में वृद्धि होती है। ज्योतिषशास्त्र में सूर्य
को आत्मा का कारक बताया गया है। नियमित
सूर्य को जल देने से आत्म शुद्धि और आत्मबल प्राप्त होता है। सूर्य को जल देने से आरोग्य लाभ मिलता है। सूर्य को अर्ध्य देने की आसान विध:- सूर्योदय से पूर्व शुद्ध
होकर स्नान करें। सूर्य को स्नान के बाद तांबे के बर्तन से जल अर्पित करें। सूर्य
के उदय होने के एक घंटे के अंदर अर्घ्य देना चाहिए। सूर्य को जल देने से पहले जल
में चुटकी भर रोली या लाल चंदन मिलाएं और लाल पुष्प के साथ जल दें। सूर्य को जल
देते समय आपका मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए अगर कभी