- Back to Home »
- International News »
- भारत पर पुलवामा हमला हमने ही करवाया था,कौम और पाकिस्तान की बड़ी कामयाबी थी….पाक पीएम इमरान सरकार में मंत्री फवाद चौधरी
भारत पर पुलवामा हमला हमने ही करवाया था,कौम और पाकिस्तान की बड़ी कामयाबी थी….पाक पीएम इमरान सरकार में मंत्री फवाद चौधरी
Posted by : achhiduniya
29 October 2020
पाकिस्तानी
संसद में पूर्व स्पीकर और पूर्व विदेश मंत्री के कबूलनामे के बाद इमरान की सरकार
ने किरकिरी से बचने के लिए खुद ही आतंकवाद पर एक और बड़ा कबूलनामा कर लिया। इमरान
सरकार में मंत्री फवाद चौधरी ने संसद में यह कबूल किया कि पुलवामा हमला पाकिस्तान
की बड़ी कामयाबी है और उन्होंने इसका श्रेय इमरान खान नियाजी को दिया है। विंग
कमांडर अभिनंदन जितने देर तक पाकिस्तान में थे तब तक वहां की फौज के मुखिया और
नेता इस डर से थर-थर कांप रहे थे कि अगर विंग कमांडर को नहीं छोड़ा गया तो भारत
हमला करने वाला है। पाकिस्तान के
बड़बोले मंत्री ने वहां की संसद में कबूल किया कि पुलवामा हमला पाक की कामयाबी है।
फवाद चौधरी ने पाकिस्तानी संसद में कहा, आप फौज
का इख्तिलाफ (विरोध) कीजिए। आप पाकिस्तान की हुकूमत के ऊपर तनकीद (आलोचना) कीजिए, आप पीटीआई के ऊपर (इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान
तहरीक-ए-इंसाफ) तनकीद कीजिए, आप रियासत के ऊपर तनकीद मत
कीजिए। अयाज सादिक साहब ने कल यहां बात की। कह रहे थे। पहली बात तो यह है कि मुझे
तो समझ ही नहीं आती,अगर आपको एक रियासत की
एक्टिविटीज में शामिल किया गया, आपको इज्जत दी गई, आप असेंबली के फ्लोर के ऊपर आप बातें कर रहें हैं और फिर झूठ
इतने विश्वास के साथ कर रहे हैं कि झूठा शख्स भी क्या बात करेगा। स्पीकर की टांगें
कांप रही थीं कि हिंदुस्तान हमला कर रहा है। हमने हिंदुस्तान में भीतर घुसकर मारा
है। पुलवामा में जो कामयाबी है, पुलवामा में जो हमारी कामयाबी
है। वह इमरान खान की कयादत (नेतृत्व) में इस कौम की कामयाबी है। उसके हिस्सेदार आप सब भी हैं,
हम सब भी हैं। पिछले साल पुलवामा में हुए आत्मघाती आतंकी हमले में सीआरपीएफ के
40 जवान शहीद हुए थे। हमला सीआरपीएफ के काफिले पर हुआ था और अंजाम दिया था
जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावर ने। 14 फरवरी 2019। जम्मू से श्रीनगर के लिए
ढाई हजार सीआरपीएफ जवानों का काफिला 78 बसों से जा रहा था। काफिला पुलवामा से होकर
गुजर रहा था तभी शाम करीब 3 बजे विस्फोटकों से भरी एक कार काफिले की एक बस को टक्कर मारती है। बहुत तेज धमाके के साथ कार और बस के परखच्चे उड़ गए। सीआरपीएफ के
40 जवान शहीद हो गए। भारत लंबे वक्त
से अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान के खिलाफ सबूत पेश करता आया है। हाल ही में जब
फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स (FATF) की बैठक
में पाकिस्तान के भविष्य पर फैसला होना था, तब भी
भारत ने दावा किया था कि पाकिस्तान की सरजमीं पर आतंकियों को पनाह दी जाती है।
वहां से ऑपरेट करने वाले आतंकी संगठन भारत में खौफनाक हमलों को अंजाम देते हैं।