- Back to Home »
- State News »
- हाथरस दंगा जातीय और सांप्रदायिक हिंसा फैलाने का आरोप सच/झूठ या चुनावी चाल सही वक्त आने पर पता चलेगा....? बसपा सुप्रीमो मायावती
हाथरस दंगा जातीय और सांप्रदायिक हिंसा फैलाने का आरोप सच/झूठ या चुनावी चाल सही वक्त आने पर पता चलेगा....? बसपा सुप्रीमो मायावती
Posted by : achhiduniya
06 October 2020
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा,हाथरस काण्ड की आड़ में विकास को प्रभावित करने के लिए जातीय व
साम्प्रदायिक दंगा भड़काने की साजिश का विपक्ष पर लगाया गया यूपी सरकार का आरोप
सही या चुनावी चाल, यह समय बताएगा, किन्तु
जनमत की मांग है कि हाथरस काण्ड के पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने पर सरकार ध्यान
केन्द्रित करे तो बेहतर।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, वैसे हाथरस काण्ड को लेकर पीड़िता के परिवार के साथ जिस प्रकार का गलत व अमानवीय व्यवहार किया गया उससे देश भर में काफी रोष व आक्रोश है। सरकार अब भी गलती सुधारे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए गंभीर हो वरना जघन्य घटनाओं को रोक पाना मुश्किल होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर हाथरस मैं एक दलित लड़की से कथित रूप से सामूहिक बलात्कार और उसके बाद उसकी मौत के मामले को लेकर जातीय और सांप्रदायिक हिंसा