- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- बच्चों के लिए पोषक पार्क व आरोग्य वन के साथ न्यूट्री ट्रेन का उद्घाटन किया....पीएम मोदी ने
Posted by : achhiduniya
30 October 2020
प्रधानमंत्री ने बच्चों के लिए पोषक पार्क का उद्घाटन किया। गुजरात के नर्मदा जिले के केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के निकट नवनिर्मित आरोग्य वन, एकता मॉल और बच्चों के लिए पोषक पार्क व आरोग्यवन में 15 एकड़ में औषधीय गुणों से युक्त पौधे लगाए गए हैं। इसमें 380 प्रजाति के पांच लाख पेड़ हैं। योग व आयुर्वेद को ध्यान में रखते हुए इसका विकास किया गया। पीएम ने पार्क का
भ्रमण किया और बच्चों को आकर्षित करने वाली विभिन्न सुविधाओं का अवलोकन किया। यह दुनिया का पहला प्रौद्योगिकी आधारित पार्क है,जो 35 हजार वर्गफुट में फैला हुआ है। पार्क में एक न्यूट्री ट्रेन की भी व्यवस्था है, जिसके स्टेशन के नाम भी काफी रोचक रखे गए हैं। जिनके फलशाखा गृहम, पायोनागिरी, अन्नपूर्णा, पोषण पुराण, स्वस्थ भारत नाम दिए गए हैं। प्रधानमंत्री ने न्यूट्री ट्रेन की सवारी करते हुए विभिन्न स्टेशनों का मुआयना किया। इस पार्क का उद्देश्य विभिन्नफैला हुआ है। मॉल में 20 एम्पोरियम हैं, जो प्रत्येक राज्य का प्रतिनिधत्व करते हैं। एकता मॉल को केवल
110 दिनों में निर्मित किया गया है।