- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- कोविड टीके की जगह लगा दी कुत्ते की इंजेक्शन....
Posted by : achhiduniya
09 April 2021
देश में टीके को लेकर जहां कई प्रकार की भ्रांतिया फैली है वहीं हाल ही में एक ही व्यक्ति को दो बार कोरोना टीका लगाने का मामला सामने आया था दरअसल टीका लगाने वाली नर्स फोन पर बात करती हुई बताई गई। वहीं अब उत्तर प्रदेश के शामली जिले में लापरवाही और शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। तीन महिलाओं ने शिकायत की है कि उन्हें स्थानीय कम्युनिटी हेल्थ सेंटर
में कोरोना के टीके की जगह कुत्ता काटने का टीका यानी एन्टी रेबीज़ इंजेक्शन लगा दिया गया। डी एम ने मामले की जांच बिठा दी है और कहा है कि अगर ऐसा हुआ है तो ज़िम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी। शामली ज़िले के कांधला कम्युनिटी हेल्थ सेंटर पर इलाके की तीन महिलाएं अपना आधार कार्ड लेकर कोरोना की वैक्सीन लगवाने गयी थीं। इनमें अनारकली की उम्र 72 साल,सरोज की उम्र 70 साल और सत्यवती की उम्र 60 साल है। टीका लगवाने से पहले जब इन्होंने टीका लगवाने के बाद कर्मचारी से कहा कि आधार कार्ड देख लें तो उन्होंने कहा कि आधार कार्ड की ज़रूरत नहीं है। 72 साल की अनारकली कहती हैं कि उन्हें टीका लगाया तो उन्होंने उसे आधार कार्ड दिया, तो ठीक लगाने वाले ने कहा कि इसमें आधार की ज़रूरत नहीं है। अनारकली न बताया कि उनके घर वालों ने बताया था कि कोरोना का टीका लगाने में आधार कार्ड दिखाना ज़रूरी होता है। तब टीका लगाने वाले कर्मचारी ने कहा कि यह कोरोना का नहीं कुत्ता काटने का टीका है। अनारकली कहती हैं कि यह सुनते ही उनको चक्कर आने लगा,तब उन्होंने वहां डॉक्टर से इसकी शिकायत की। ऐसी ही शिकायत सरोज और सत्यवती ने भी की। शामली की जिलाधिकारी के पास मामला पहुंचने पर उन्होंने एक एडिशनल सी एम ओ के नेतृत्व में एक जांच समिति बना कर इसकी जांच बिठा दी है। उन्होंने कहा कि जांच कमेटी पहले शिकायत करने वाली महिलाओं के बयान लेगी फिर कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में मौके पर जा कर जांच करेगी। उनका कहना है कि अगर इसमें सच्चाई पाई गई तो दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी।