- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- जाने निर्वस्त्र होकर नहाने के धार्मिकता के साथ वैज्ञानिक नुकसान....?
Posted by : achhiduniya
03 April 2021
शास्त्र में निर्वस्त्र होकर स्नान करना गलत माना गया है। सबसे पहले बात करते
है हिन्दू धर्म की मान्यतों के अनुसार की नग्न {निर्वस्त्र} होकर न नहाने के पीछे का रहस्य क्या है.? पद्मपुराण और
श्रीमद्भाग्वत में इसका उल्लेख है जब गोपियां निर्वस्त्र हो कर नदी में स्नान करने
गईं तो श्रीकृष्ण उनके कपड़े चुरा कर पेड़ पर टांग देते हैं और जब वो बिना कपड़े के
बाहर नहीं आ पाती हैं तो श्री कृष्ण
कन्याओं से पूछते हैं जब निर्वस्त्र होकर जल में गई थी तब शर्म नहीं आयी थी? गोपियों ने कहा, तब यहां कोई नहीं था। तब श्री कृष्ण ने कहा था कि यहां आसमान में उड़ते पक्षियों और जमीन पर चलने वाले जीवों ने तुम्हें निर्वस्त्र देखा। जल में मौजूद जीवों ने तुम्हें निर्वस्त्र देखा और तो और जल में नग्न होकर प्रवेश करने से जल रूप में मौजूद वरुण देव ने तुम्हें नग्न देखा और यह उनका
अपमान है और तुम इसके लिए पाप के भागी हो। इसलिए शास्त्रों में भी निर्वस्त्र होकर नहाने के लिए मनाही है। आपको सबसे पहले ये जान लेना चाहिए कि पूरे कपड़े उतार कर नहाने वाले के चेहरे की चमक खत्म हो जाती है। इसके अलावा विज्ञान भी नग्न होकर नहाने के लिए माना करता है और अगर आप कहीं बाहर हैं फिर तो आपको नहाने के समय विशेष ध्यान देना चाहिए अगर आप अपने बाथरूम में हो या फिर कहीं और आपके शरीर पर एक वस्त्र होना ही चाहिए। जानिए क्या है इसके पीछे क्या कहता है विज्ञान...? जब आप नहाने के लिए बाथ तब में जाते हैं तब मौसम और आपके शरीर का तापमान के हिसाब से पानी का तापमान अलग रहता है। शरीर पर पानी पड़ने से हमारे शरीर में अनुकूलन होता है और कई बार हमारी बॉडी इसे अचानक एक्सेपेट नहीं करती है। ऐसे में यदि आपके तन पर कपड़ा है तो वो पानी और शरीर के तापमान में समन्वय बनाता है। ऐसे में किसी अनहोनी की आशंका नहीं होती है। इसलिए जब भी नहाने जाएं तन पर एक पतला कपड़ा जरूर रखें। तकनीक की दृष्टि से:- इसके अलावा अगर आप अपने घर के बाहर किसी दूसरी जगह पर हैं तो बेहद समझदारी से नहाएं। तमाम बार होटलों और दूसरों का बाथरूम यूज करने में सबसे बड़ा डर यह रहता है कि कहीं बाथरूम में खूफिया कैमरा न हो। कई बड़े-बड़े बार लोगों के बाथरूम में खूफिया कैमरे से उनकी गंदी वीडियों बनाए जाने के गंभीर मामले में प्रकाश में आ चुकें हैं। इसलिए अगर आप घर से बाहर हैं तो नहाने के का विशेष ध्यान रखें।