- Back to Home »
- Discussion »
- अधिक से अधिक टीकाकरण ही अर्थवयवस्था को गति दे सकता है....वित्त मंत्री ने दिया तर्क
Posted by : achhiduniya
12 September 2021
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के
शताब्दी समारोह में अपने संबोधन में टिप्पणियां की। उन्होंने कहा,देश में टीकाकरण अभियान सुचारू रूप से चल रहा है और अभी तक
73 करोड़ लोगों ने टीके की निशुल्क खुराक ले ली है। आज टीकाकरण कार्यक्रम के जरिए
लोग कारोबार करने,व्यापारी कारोबार चलाने के लिए उत्पाद
खरीदने, अर्थव्यवस्था को मजबूती देने या किसान खेती करने के
सक्षम हो पाए। इसलिए टीकाकरण ही अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए इस विषाणु से
लड़ने की एकमात्र
दवा है। तमिलनाडु में स्वास्थ्य मंत्रालय का रविवार को 40,000
शिविरों के जरिए 20 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है। वित्त मंत्री ने कहा,हम सभी प्रार्थना कर रहे हैं कि कोविड-19 की तीसरी लहर न आए। मान लीजिए
अगर तीसरी लहर आती है तो सभी को अस्पतालों की उपलब्धता के बारे में सोचना होगा,
अगर कोई अस्पताल है भी तो क्या उसमें आईसीयू है और अगर आईसीयू है तो
क्या उसमें ऑक्सीजन है? इन सभी सवालों के लिए मंत्रालय ने एक
योजना की घोषणा की है, जिसमें अस्पतालों को अपने
विस्तार में
तेजी लाने की अनुमति दी गई। सीतारमण ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में स्थित अस्पताल
मंत्रालय द्वारा घोषित योजनाओं का लाभ उठाकर विस्तारीकरण का काम कर सके। उन्होंने कहा,तमिलनाड
मर्केंटाइल बैंक की रिपोर्ट के जरिए हम देख सके कि वे मंत्रालय द्वारा घोषित
योजनाओं को लाभार्थियों अस्पताल तक पहुंचा सके। आज के परिदृश्य में यह जरूरी है न
केवल सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक बल्कि निजी क्षेत्र के बैंकों को भी इसका पालन
करना चाहिए। सीतारमण ने कहा कि अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए टीकाकरण ही
एकमात्र दवा है क्योंकि यह लोगों को नियमित रूप से कारोबार करने या किसानों को
खेती करने की अनुमति देती है।