- Back to Home »
- State News »
- 1 नही 15 दिसंबर के बाद खुलेंगे मुंबई के स्कूल...
Posted by : achhiduniya
30 November 2021
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को कहा था
कि राज्य मंत्रिमंडल ने जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों के बारे में चिंता
व्यक्त की है। अब बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने मीडिया को बताया,दुनिया में COVID19 के #Omicron संस्करण के उद्भव को देखते हुए, कक्षा
1-7 के लिए स्कूल अब 1 दिसंबर के बजाय 15 दिसंबर से फिर से खुलेंगे। इससे पहले
महाराष्ट्र की शिक्षा
मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने स्कूलों को फिर से खोलने के
दिशानिर्देशों की घोषणा करते हुए कहा था कि,सरकार
तीसरी लहर की संभावना के प्रति संवेदनशील है और एसओपी के कार्यान्वयन में किसी भी
तरह की ढिलाई की अनुमति नहीं दी जाएगी। हमारे छात्र हमारा भविष्य हैं। स्कूलों को
फिर से खोलने के लिए जारी दिशा-निर्देशों के बीच, महाराष्ट्र
सरकार ने घोषणा की थी कि ऑफलाइन कक्षाएं दिन में केवल 3-4 घंटे ही आयोजित की
जाएंगीं। स्कूलों को पाली में या वैकल्पिक
दिनों में काम करने के लिए कहा गया था।
साथ
ही यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया था कि एक निश्चित समय में केवल
15-20 छात्र कक्षा में मौजूद हों। इससे पहले सख्त कोविड -19 सावधानियों के बीच 20 महीने
बाद 1 दिसंबर से स्कूल फिर से खुलने वाले थे। हालांकि, फिर से
इसे 15 दिसम्बर तक टाल दिया गया है। प्रशासन ने नए कोविड -19 वैरिएंट ओमाइक्रोन के खतरे की आशंका के चलते फ़िलहाल स्कूलों को
बंद रखने का निर्णय लिया है।