- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- नागपुर में भारत की एक मात्र डायमंड रेलवे क्रॉसिंग...
Posted by : achhiduniya
10 November 2021
भारत में डायमंड क्रॉसिंग को लेकर कई तरह की रिपोर्ट्स सामने
आती हैं। जिसमे कहा जाता है कि भारत में एकमात्र नागपुर में डायमंड रेलवे क्रॉसिंग
है। जहां, चारों
ओर से ट्रेन के लिए रेलवे क्रॉसिंग बनी है। हालांकि, कई
रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि यहां सिर्फ तीन ही ट्रैक मिलते हैं, इसलिए इसे डायमंड क्रॉसिंग नहीं कहा जाता है। इसमें ईस्ट में
गोंदिया से एक ट्रेक आता है, जो हावड़ा-राउकेला-रायपुर लाइन
है। एक ट्रैक दिल्ली से आता है, जो उत्तर से आता है। वहीं, साउथ से भी एक ट्रैक आता है और वेस्ट मुंबई से भी
ट्रैक आता है।
ऐसे में इसे ही डायमंड क्रॉसिंग कहा जाता है। कई पटरियों को एक दूसरे को क्रॉस
करती रहती है और उनके हिसाब से ट्रेन अपना रास्ता बनाती है। इन रेलवे क्रॉसिंग को
ट्रेन के रूट के हिसाब से सेट किया जाता है और फिर ट्रेन अपना रास्ता बनाती है। रेल
की पटरियों में एक खास तरह की क्रॉसिंग भी होती है, जिसे
डायमंड क्रॉसिंग कहा जाता है। यह बहुत
कम परिस्थितियों में ही बनाया जाता है और कहा जाता है कि भारत के इतने बड़े रेलवे
नेटवर्क में भी यह सिर्फ एक दो जगह पर ही है। उसमें भी सवाल उठाए
जाते हैं कि यह पूरी तरह से डायमंड रेलवे
क्रॉसिंग नहीं हैं। ऐसे में जानते हैं कि आखिर ये डायमंड क्रॉसिंग होती क्या है और
किस वजह से इसे रेलवे नेटवर्क में खास माना जाता है। इसमें एक ही लाइन में ट्रेक होते हैं और एक ही
दिशा में एक दूसरे को क्रॉस करती हैं,लेकिन डायमंड क्रॉसिंग में क्रॉस की तरह रेलवे ट्रैक एक दूसरे को
काटते हैं। इसमें एक स्थान पर चार रेलवे ट्रैक दिखाई देते हैं और दिखने में ये डायमंड
क्रॉसिंग की तरह होते हैं।