- Back to Home »
- Discussion »
- मुसलमानो को अपने बच्चों का जल्दी से जल्दी निकाह करने की सलाह क्यू दी...? मौलाना खालिद राशीद फरंगी महली ने...
मुसलमानो को अपने बच्चों का जल्दी से जल्दी निकाह करने की सलाह क्यू दी...? मौलाना खालिद राशीद फरंगी महली ने...
Posted by : achhiduniya
10 November 2021
बीते सितंबर में आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक
आयोजित की गई थी। इस बैठक में कई पदाधिकारी शामिल हुए थे। जूम एप के जरिए यह
मीटिंग आयोजित की गई थी। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी
नदवी ने इस दौरान अपील की थी शादियों में दहेज की जगह लड़कियों को प्रॉपर्टी में
उसका हक दिया जाए। कहा गया था मुस्लिमों को इस तरह के रीति रिवाज से बचना चाहिए।
इस बैठक में सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी ने कहा कि शादियां सुविधाजनक हो इसे लेकर समाज
को दबाव
बनाना चाहिए और महिला शिक्षित हों इसके लिए भी एक समिति बननी चाहिए। हाल ही में उत्तर
प्रदेश में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) की बेहद अहम बैठक आयोजित की गई है। कोरोना काल ये बाद यह पहली फिजिकल मीटिंग है जो
21 और 22 नवंबर को कानपुर में आयोजित
की जाएगी। इस बैठक में नए अध्यक्ष और नए जनरल सेक्रेटरी का चुनाव हो सकता है। इसी
के साथ बैठक में मुस्लिम समाज के लिए पैगाम भी जारी किया जाएगा। इस बैठक से
पहले
आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के नेशनल एग्जीक्यूटिव के सदस्य मौलाना खालिद
राशीद फरंगी महली ने कहा है कि मुस्लिमों को अपने बच्चों का जल्दी निकाह करना
चाहिए। उन्होंने कहा,मुसलमान अपने बच्चों का जल्दी
से जल्दी निकाह करें। ऐसा न करने पर बच्चों के बिगड़ने का खतरा है। पूरे देश में
जुमे पर मस्जिदों के जरिए और साथ ही सोशल मीडिया के जरिए ये पैगाम फैलाया जाएगा।