- Back to Home »
- State News »
- कोरोना के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट से महाराष्ट्र सरकार आई हरकत में कही यह बात...
Posted by : achhiduniya
28 November 2021
महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने कोरोना के
नए ओमिक्रॉन वेरिएंट से महाराष्ट्र को बचाने के लिए बुलाई गई बैठक में प्रशासन को
निर्देश दिया कि इस खतरनाक वेरिएंट को रोकने के लिए जो कुछ भी हो सकता है, वो सब करें। केंद्र के गाइडलाइंस का इंतजार किए बिना पूरी
तत्परता से काम पर लग जाएं। एयरपोर्ट से
आने वाले यात्रियों का पूरा रिकॉर्ड रखें। पूरी तत्परता से उनकी स्क्रीनिंग और
टेस्टिंग पर ध्यान दें। अगर राज्य को एक बार फिर लॉकडाउन से बचाना है तो कोरोना के
नियमों का पालन करने के लिए सख्ती बढ़ा दी जाए।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को खास कर एयरपोर्ट पर विदेशों से
आने वाले यात्रियों की पूरी खोज खबर रखने को कहा है। उनकी स्क्रीनिंग और टेस्टिंग
तत्परता से करने को कहा है। उन्हें क्वारंटाइन के लिए भेजने का निर्देश दिया है। इससे
पहले उप मुख्यमंत्री अजित पवार और स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने केंद्र सरकार से
साउथ अफ्रीका से आने वाली फ्लाइट रोकने की अपील की है। रविवार को कोरोना ओमिक्रॉन
वेरिएंट को लेकर केंद्र सरकार द्वारा भी एक अहम बैठक बुलाई गई। गृह
सचिव की वरिष्ठ
अधिकारियों के साथ बड़ी बैठक में अत्यधिक जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों
पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है। राज्यों को हवाई अड्डों और पोर्ट्स पर
भी निगरानी रखने की सलाह दी गई है। राज्यों को यह निर्देश दिया गया है कि हवाई
अड्डों और पोर्ट्स पर कड़ाई से टेस्टिंग का पालन हो। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री
उद्धव ठाकरे ने ओमिक्रॉन वेरिएंट के इस नए
खतरे को देखते हुए रविवार को एक अहम बैठक बुलाई। बैठक में राज्य के जिलाधिकारियों, आयुक्तों, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो
और टास्क फोर्स के सदस्यों को बुलाया गया था।