- Back to Home »
- State News »
- नो वैक्सीनेशन नो राशन नो पेट्रोल नो गैस...इस राज्य ने जारी किया फरमान...
Posted by : achhiduniya
10 November 2021
महाराष्ट्र में टीकाकरण का औसत आंकड़ा 74 फीसदी है तो वहीं औरंगाबाद में
टीका लगवाने के योग्य लोगों में से सिर्फ 55 फीसदी लोगों ने ही वैक्सीन की एक
डोज लगवाई है। वहीं 23 फीसदी लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है। त्योहारी
मौसम में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए टीकाकरण को गति
देने का निर्णय लिया गया है। कोरोना
से सर्वाधिक प्रभावित रहे महाराष्ट्र में वैक्सीनेशन अभियान
लगातार चलाया जा रहा है। इस बीच औरंगाबाद में स्थानीय
प्रशासन ने बड़ा आदेश
जारी किया है। इसके अनुसार जिन लोगों ने अब तक कोरोना वैक्सीन
की एक भी डोज नहीं लगवाई है, उन्हें पेट्रोल, गैस और राशन नहीं मिल पाएगा। इसका मकसद लोगों को वैक्सीन
लगवाने के लिए प्रेरित करना बताया जा रहा है। प्रशासन की ओर से जारी आदेश के
अनुसार वैक्सीन नहीं लगवाने वाले लोगों को जिले में पर्यटन स्थलों पर भी प्रवेश
नहीं मिल पाएगा। साथ ही उनकी आवाजाही जिलास्तर और राज्यस्तर तक प्रतिबंधित
रहेगी। ऐसा राज्य में कोरोना टीकाकरण की कम रफ्तार
को देखते हुए मुख्यमंत्री
उद्धव ठाकरे की ओर से 20 नवंबर तक के लिए तय किए गए 100 फीसदी टीकाकरण के लक्ष्य का पाने के मद्देनजर किया गया है। प्रशासनिक
आदेश के मुताबिक सभी पर्यटन स्थलों पर स्थित सभी होटलों, रिसॉर्ट, दुकानों में काम करने वाले
लोगों के लिए टीका लगवाना आवश्यक किया गया है। यह आदेश जिले में 9 नवंबर से प्रभावी हो गया है। कोरोना टीकाकरण के लिहाज से
औरंगाबाद महाराष्ट्र का 26वें नंबर का जिला है। यहां
टीकाकरण की रफ्तार धीमी है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जिला
प्रशासन को कोरोना टीकाकरण के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए कहा था।