- Back to Home »
- State News »
- नवजोत सिंह सिद्धू के तेवर पड़े नरम शर्त रखी गरम...
Posted by : achhiduniya
05 November 2021
प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष, राहुल
और प्रियंका गांधी के इस सिपाही ने अपना इस्तीफ़ा वापस ले लिया है। नया एजी और
डीजीपी के नए पैनल आने पर मैं पार्टी ऑफ़िस में कामकाज संभाल लूंगा। मौजूदा डीजीपी IPS सहोता ने 2015 में SIT जांच की थी। दो युवकों को टॉर्चर किया। उसको कैसे डीजीपी का
चार्ज दिया जा सकता है? पूर्व DGP सुमेध सिंह सैनी को ब्लैंकेट बेल दिलाने वाला वकील AG कैसे लगाया जा सकता है। सिद्धू ने कहा, एजी और डीजीपी की नियुक्ति पर चन्नी सरकार के फ़ैसलों पर
सिद्धू
ने कहा, प्रकाश सिंह बादल के प्रिय अफसर और वकील कांग्रेस सरकार के DGP और AG कैसे हो सकते हैं? किस मुंह से इन दोनों के रहते मैं वर्कर के बीच जा सकता हूं ? दोनों को हटने दो फिर पंजाब में पार्टी का जोश खुद बदल जाएगा। सिद्धू ने कहा, 50 दिन में ड्रग्स पर SIT की
रिपोर्ट क्यों नहीं खुली? लोगों को गांव-गांव जाकर क्या
जबाव देंगे?
क्यों लोगों से की गई बातें भूली गईं? सिद्धू ने कहा, बेअदबी को लेकर अब तक तीन SIT,7 FIR, दो कमीशन और 6 साल लग चुके
हैं.फिर यही अफसर
मिले इंसाफ देने के लिए? सिद्धू ने बिना नाम लिए चन्नी
सरकार के कुछ फ़ैसलों की जमकर आलोचना की। सिद्धू ने कहा, आज दो ही रास्ते या तो बातें करके लॉलीपॉप देकर सरकार बनाएं या
फिर पंजाब को कल्याणकारी राज्य बनाने के लिए सरकार बनाएं। सरकार ड्रग्स की रिपोर्ट
पार्टी हाईकमान को सौंप दे मैं उसे पब्लिक कर दूंगा। चन्नी सरकार से सिद्धू ने कहा, बिजली के दाम इतने क्यों थे?