- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- भविष्य में सरकार दोबारा कृषि कानून ला सकती है..राजस्थान के गवर्नर कलराज मिश्र ने कही बात
Posted by : achhiduniya
21 November 2021
केंद्र की मोदी सरकार ने कानूनों का वापस लेने
का फैसला किया है,लेकिन आगे इसकी जरूरत पड़ी तो सरकार फिर से
उन्हें दोबारा बना सकती है। राजस्थान के
राज्यपाल और बीजेपी के नेता रहे कलराज मिश्र ने उत्तर प्रदेश के भदोही में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने
कृषि कानूनों पर किसानों को समझाने की कोशिश
की लेकिन वे नहीं माने। गवर्नर ने कहा,कृषि
कानूनों को लेकर किसानों को समझाने का प्रयास किया गया। सकारात्मक पक्ष रखने की
कोशिश की गई,
लेकिन किसान आंदोलित थे। इस बात पर अड़े हुए थे
कि तीनों
कानून वापस लिए जाएं। आखिर में सरकार को लगा कि कानून वापस लिया जाय और
फिर दोबारा इस संबंध में कानून बनाने की जरूरत पड़ी तो किया जाएगा,लेकिन इस वक्त किसान कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं तो वो
ले लेना चाहिए। उन्होंने शालीनता के साथ
वापस लिया है। मुझे लगता है कि यह अच्छा कदम है। उचित निर्णय ही सरकार ने लिया है।