- Back to Home »
- Politics »
- बीजेपी ने लोगों को जानबूझकर पटाखे जलाने के लिये उकसाया दिल्ली में बढ़े प्रदूषण पर बोले पर्यावरण मंत्री गोपाल राय
बीजेपी ने लोगों को जानबूझकर पटाखे जलाने के लिये उकसाया दिल्ली में बढ़े प्रदूषण पर बोले पर्यावरण मंत्री गोपाल राय
Posted by : achhiduniya
05 November 2021
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पूरे अक्टूबर
में बीते पांच सालों की तुलना में प्रदूषण का स्तर सीमित रहा, लेकिन बीते तीन दिन में रिकॉर्ड इज़ाफ़ा हुआ है। इसका कारण पटाखे
जलाना और पराली जालाना है। मंत्री ने आगे कहा कि हालांकि यह पिछले साल के मुकाबले
कम है। गोपाल राय ने कहा कि विपक्ष के लोग पटाखे से होने वाले प्रदूषण को अंडर
एस्टीमेट कर रहे थे। विपक्ष ने लोगों को
दिवाली पर जानबूझकर पटाखे जलाने के लिये उकसाया, जिससे
हवा की गुणवत्ता खराब हुई है। उन्होंने बीजेपी पर गुरुवार
को दीपोत्सव पर लोगों को
पटाखे फोड़ने की सलाह देने का आरोप लगाया। राय ने कहा कि दिल्ली का बेस पॉल्यूशन
(प्रदूषण का आधार) जस का तस बना हुआ है, केवल दो
कारक जुड़े हैं,पटाखे और पराली जलाना। उन्होंने कहा, बड़ी संख्या में लोगों ने पटाखे नहीं फोड़े। मैं उन सभी को
धन्यवाद देता हूं, लेकिन कुछ लोगों ने जानबूझकर पटाखे फोड़े। बीजेपी
ने उनसे यह सब करवाया। मंत्री ने कहा कि पराली जलाने की करीब 3,500 घटनाएं हुई हैं और इसका असर दिल्ली में दिखाई दे रहा है। पृथ्वी विज्ञान
मंत्रालय की वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान एजेंसी सफर के संस्थापक परियोजना निदेशक गुफरान
बेग ने कहा, पटाखों के कारण उत्पन्न उत्सर्जन की वजह से दिल्ली की समग्र
वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी के उच्च स्तर तक गिर गई है। सफर के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली के पीएम 2.5 में पराली की हस्सेदारी 36 प्रतिशत
रही, जो इस मौसम में अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। जबकि पराली जलाने
से हुए उत्सर्जन का हिस्सा आज 36 प्रतिशत पर पहुंच गया है।