- Back to Home »
- State News »
- दिल्ली वायु प्रदूषण में वृद्धि के चलते निर्माणकार्य पर प्रतिबंध व एक सप्ताह के लिए बंद हुए स्कूल...
Posted by : achhiduniya
13 November 2021
दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु प्रदूषण में वृद्धि को
एक आपातकालीन स्थिति बताते हुए उच्चतम न्यायालय ने शनिवार को केंद्र और दिल्ली
सरकार से वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए तत्काल उपाय करने के लिए कहा और वाहनों
पर रोक तथा लॉकडाउन करने जैसे कदम भी सुझाए। जिसके बाद केजरीवाल ने कहा कि वायु
प्रदूषण के उच्च स्तर को देखते हुए सोमवार से स्कूल
एक सप्ताह के लिए बंद रहेंगे।
उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों के संबंध में वर्क फ्रॉम होम लागू किया जाएगा
और निजी कार्यालयों के लिए अलग से परामर्श जारी किया जायेगा। इसके साथ ही दिल्ली
में 14 से 17 नवंबर तक निर्माण गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। दिल्ली के
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर में प्रदूषण के संकट से निपटने के लिए शनिवार
को कई आपात उपायों की घोषणा की।