- Back to Home »
- Politics »
- एक्सीडेंटल चीफ मिनिस्टर हैं उद्धव ठाकरे,महाविकास अघाड़ी सरकार नही महा विश्वासघाती अघाड़ी सरकार...प्रकाश जावड़ेकर
एक्सीडेंटल चीफ मिनिस्टर हैं उद्धव ठाकरे,महाविकास अघाड़ी सरकार नही महा विश्वासघाती अघाड़ी सरकार...प्रकाश जावड़ेकर
Posted by : achhiduniya
29 November 2021
प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश
जावड़ेकर ने कहा,उद्धव ठाकरे सरकार ने आज दो साल पूरे कर लिए हैं।
हमने इससे ज्यादा भ्रष्ट, मौका परस्त औऱ जन विरोधी सरकार
राज्य में नहीं देखी। उन्होंने अपना नाम महाविकास अघाड़ी रखा है। मैं उन्हें महा
विश्वासघाती अघाड़ी नाम देना चाहता हूं। उन्होंने लोगों को धोखा दिया है और
राजनीति का अपराधिकरण किया है। पूर्व
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोगों ने 2019 विधानसभा
चुनाव में शिवसेना-भाजपा को अपना वोट दिया था, लेकिन
शिवसेना ने राज्य की सबसे भ्रष्ट
सरकार का
मुख्यमंत्री बनने के लिए प्रतिद्विंदी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस से
हाथ मिलाना चुना। जावड़ेकर ने भाजपा-शिवसेना गठबंधन को धोखा देने के लिए सीएम ठाकरे पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, उद्धव ठाकरे एक्सीडेंटल चीफ मिनिस्टर हैं। वे धोखेबाजी से
मुख्यमंत्री बने हैं। मतदाताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर भाजपा-शिवसेना
गठबंधन को वोट दिया था,लेकिन उन्होंने धोखा दिया और
मोदी विरोधियों के साथ गठबंधन कर लिया। इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र सरकार के कई
मौजूदा औऱ पूर्व मंत्रियों पर नाम लिए बगैर आरोप लगाए। पूर्व मंत्री ने कहा, एक बड़ा
मंत्री है,
जिसके घर पर
आयकर विभाग ने रेड की। 1000 करोड़ से ज्यादा रुपये बेनामी संपत्ति के रूप में मिली। एनसीपी
से एक अन्य मंत्री को इसलिए गिरफ्तार किया गया, क्योंकि
उन्होंने विह्सलब्लोअर पर हमला किया था। एक तीसरा मंत्री है, जिसने मुंबई में 1993 सीरियल
बॉम्ब ब्लास्ट में शामिल अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से सस्ते दामों पर जमीन
खरीदी है। उन्होंने कहा, जब शरद पवार रक्षा मंत्री थे, तब दाऊद का एक साथी भारतीय वायुसेना के विमान में उनके साथ बैठा
था। महाराष्ट्र के लोग उन्हें सत्ता में वापस नहीं लाए।