- Back to Home »
- Discussion »
- केंद्र और महाराष्ट्र सरकार कोरोना वायरस दिशानिर्देशों को लेकर आमने-सामने
Posted by : achhiduniya
01 December 2021
केंद्र ने बुधवार को महाराष्ट्र सरकार को बताया कि ओमिक्रॉन के
खतरे के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों पर उसके द्वारा लगाए गए प्रतिबंध
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 28 नवंबर को जारी एसओपी से अलग
हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने एक पत्र में महाराष्ट्र से राज्य
सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों को स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों से
अनुरूप करने का आग्रह किया है। भूषण के पत्र में चार दिशानिर्देशों का विशेष रूप
से उल्लेख किया है, इसमें 1, मुंबई
हवाई अड्डे पर सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का अनिवार्य आरटी-
पीसीआर परीक्षण (RT-PCR Test), चाहे वह किसी भी देश का हो। 2, आगमन पर
आरटी-पीसीआर टेस्ट नेगेटिव होने के बावजूद, सभी
अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए अनिवार्य 14 दिन का
होम क्वारंटाइन। 3, मुंबई में लैंडिंग के बाद कनेक्टिंग फ्लाइट शुरू करने की योजना
बना रहे यात्रियों के लिए अनिवार्य आरटी-पीसीआर परीक्षण और नेगेटिव आरटी-पीसीआर
नतीजे आने के बाद ही आगे की यात्रा। 4, अन्य राज्यों से महाराष्ट्र की यात्रा करने वाले घरेलू
यात्रियों के लिए यात्रा की तारीख से 48 घंटे
पहले नेगेटिव
आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट लागू होना जरूरी है, शामिल हैं। राजेश भूषण ने महाराष्ट्र सरकार को निर्देश दिया है
कि वह केंद्र की ओर से जारी गाइडलाइंस का पालन करें जिससे कि सभी राज्यों /
केंद्रशासित प्रदेशों में दिशानिर्देशों का एक समान कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जा
सके। केंद्र ने कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन को लेकर पैदा चिंताओं के बीच
मंगलवार को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को किसी मामले की जल्द पहचान के लिए
जांच बढ़ाने,
विदेश से आने वाले यात्रियों की प्रभावी निगरानी
करने और हॉटस्पॉट की सख्त निगरानी करने की सलाह
दी है।