- Back to Home »
- Discussion , Suggestion / Opinion »
- ओमिक्रॉन वायरस के चलते यूपी चुनाव पर संशय...
Posted by : achhiduniya
24 December 2021
अगले साल की शुरुआत में यूपी में चुनाव होने वाले हैं। यूपी के
अलावा उत्तराखंड, गोवा, पंजाब
और मणिपुर में भी चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में यदि ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ता है तो
चुनाव इसमें और घातक सिद्ध हो सकते हैं। चुनावी दौरे, रैलियों
में लोगों का आना जाना बीमारी के खतरे को और बढ़ा देगा। ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रसार
को देखते हुए हाल ही इलाहाबाद हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से अपील की थी कि यूपी चुनाव
को हो सके तो आगे बड़ा दें। कोर्ट
का कहना था कि जान है तो जहान है। चुनावी रैलियों से ओमिक्रॉन का खतरा और बढ़
जाएगा
और यदि अभी इस पर नियंत्रण नहीं किया गया तो गंभीर परिणाम हो सकते हैं। ऐसे में
कोर्ट ने सरकार से चुनावों को आगे बड़ाने की अपील की थी। इस संबंध में मुख्य चुनाव आयुक्त का बयान सामने
आया है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र ने कहा है कि इस संबंध में अगले सप्ताह निर्णय
लिया जाएगा। मुख्य चुनाव आयुक्त अगले सप्ताह उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे और वहां
कि स्थिति की समीक्षा करेंगे। इसके बाद वे