- Back to Home »
- State News »
- महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू नई गाइड लाइन हुई जारी...
Posted by : achhiduniya
24 December 2021
महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी की गई नई गाइडलाइन में कहा गया है कि रात 9 बजे से
सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। इस दौरान राज्य के किसी भी
हिस्से में एक जगह पर 5 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो
सकेंगे। सरकार की तरफ से सख्त तौर पर कहा गया है कि कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर 500 रुपये
का जुर्माना भरना पड़ेगा। साथ ही कार्यक्रम में नियम तोड़ने पर आयोजकों को 50 हजार रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। वहीं, इनडोर शादियों में 100 लोग, आउटडोर शादी में 250 लोगों को
शामिल
करने की इजाजत दी जाएगी। इसके अलावा जिम, स्पा
होटल, थिएटर और सिनेमा हॉल 50 प्रतिशत
क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे। नई गाइडलाइन में अन्य सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक आयोजनों में भी
उपस्थित लोगों की संख्या 100 से अधिक नहीं होनी चाहिए और
खुली जगह में यह संख्या 250 से अधिक लोगों को शामिल होने
की इजाजत नहीं दी जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र में शुक्रवार को
ओमिक्रॉन के 20 केस दर्ज किए गए, इसके साथ ही राज्य में इस
वैरिएंट के केसों की संख्या 108 तक पहुंच गई है।
हालांकि इन 108 लोगों में से 54
को डिस्चार्ज किया जा चुका है। महाराष्ट्र में रिपोर्ट हुए ओमिक्रॉन के 20 केसों
में से 11 मुंबई, छह पुणे, दो
सतारा और एक अहमदनगर में दर्ज किया गया। इसमें से 15 की इंटरनेशनल ट्रेवल हिस्ट्री
है, एक मरीज की डोमिस्टिक ट्रेवल हिस्ट्री है जबकि चार अन्य मरीज ऐसे
लोगों के क्लोज कांटेक्ट में आए थे।