- Back to Home »
- Politics »
- वोट कटवा पार्टी है कांग्रेस बसपा प्रमुख मायावती ने कसा तंज़..
Posted by : achhiduniya
23 January 2022
उत्तर प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री
व बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कहा, यूपी
में कांग्रेस जैसी पार्टियां लोगों की नजर में वोट काटने वाली पार्टियां हैं। ऐसे
में भाजपा को यूपी की सत्ता से बाहर करके यहां सर्वसमाज के हित में व इनके
जाने-परखे नेतृत्व वाली सरकार की जरूरत है, जिसमें
बीएसपी का स्थान वास्तव में नंबर-1 पर है। मायावती
ने कहा, यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हालत इतनी ज्यादा
खस्ताहाल बनी हुई है कि इनकी सीएम की उम्मीदवार ने कुछ घंटों के भीतर ही अपना
स्टैंड बदल डाला। ऐसे में बेहतर
होगा कि लोग कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट खराब न
करें, बल्कि एक तरफा तौर पर बीएसपी को ही वोट दें। कांग्रेस के युवा
घोषणापत्र के ऐलान के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने साफ संकेत
दिया था कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा वही हैं। उनके
इस बयान के बाद से न सिर्फ उनकी पार्टी बल्कि विपक्षी पार्टियों के बीच भी यह बात
चर्चा का मुद्दा बन गई थी। हालांकि इसके कुछ ही घंटों बाद न्यूज एजेंसी एएनआई को
दिए एक इंटरव्यू में प्रियंका गांधी ने अपने इस बयान को वापस ले लिया और कहा कि
यूपी में सिर्फ वह ही पार्टी का चेहरा नहीं हैं। उन्होंने वो बात बढ़ा-चढ़ा कर कह
दी थी।