- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- डिजिटल मतदाता पहचान पत्र-इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो आईडी कार्ड (e-EPIC) ऐसे करे डाउनलोड....
Posted by : achhiduniya
23 January 2022
चुनाव आयोग ने 11वें
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर 25 जनवरी 2021 को देशभर में डिजिटल मतदाता पहचान पत्र या इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल
फोटो आईडी कार्ड (e-EPIC) सुविधा की शुरुआत की थी। वोटर आईडी कार्ड का
नॉन-एडिटेबल और सुरक्षित पीडीएफ वर्जन e-EPIC है। मोबाइल
या कंप्यूटर की मदद से डाउनलोड करने के साथ e-EPIC को डिजी
लॉकर में भी अपलोड कर सकते हैं या प्रिंट करा सकते हैं। आप इन आसान तरीकों से e-EPIC डाउनलोड कर सकते हैं। कैसे डाउनलोड करें e-EPIC:-
https://www.nvsp.in/ पर जाकर
डाउनलोड e-EPIC
कार्ड पर क्लिक करें। नए यूजर के रूप में
लॉगिन/रजिस्टर्ड करना होगा। इसके बाद e-EPIC डाउनलोड
पर क्लिक करने के बाद EPIC नंबर या फॉर्म रेफरेंस नंबर
दर्ज करें। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को वेरीफाई करें। इसके बाद
डाउनलोड e-EPIC
पर क्लिक कर सकते हैं। अगर मोबाइल नंबर Eroll में रजिस्टर्ड नहीं है तो केवाईसी पूरा करने के लिए e-KYC पर क्लिक करें। इसके बाद फेस लाइवनेस वेरिफिकेशन पास करना होगा।
केवाईसी पूरा करने के लिए अपना मोबाइल नंबर अपडेट करें। इस प्रक्रिया के पूरा होने
के बाद e-EPIC
डाउनलोड करें। वर्तमान में e-EPIC डाउनलोड फैसिलिटी नवंबर 2020 के बाद
उन रजिस्टर्ड मतदाताओं के लिए उपलब्ध है, जिनके
पास एनएसवीपी रिकॉर्ड में एक यूनिक मोबाइल नंबर है। दूसरों के लिए यह सुविधा जल्द
ही उपलब्ध होगी। e-EPIC सुविधा इसका सबसे बड़ा फायदा है कि मतदाताओं को
हर बार शहर या राज्य बदलने पर नए वोटर आईडी कार्ड के लिए अनुरोध करने की जरूरत
नहीं होगी। वे बस अपना एड्रेस बदलकर कार्ड का नया वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं।