- Back to Home »
- Religion / Social »
- स्व॰बालासाहेब ठाकरे को मिले भारत रत्न.. भारतीय विद्यार्थी सेना ने की मांग
Posted by : achhiduniya
23 January 2022
नागपुर:- नागपुर शहर भारतीय विद्यार्थी सेना ने आदरणीय बालासाहेब ठाकरे की
जयंती के अवसर पर नागपुर में शिव सेना भवन धंतोली में पूजा का आयोजन कर लड्डू
बांटकर और केक काटकर किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री माननीय उद्धव साहब ठाकरे से आदरणीय बालासाहेब के लिए भारत रत्न
मिलना चाहिए
यह मांग की। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ.
रामचरण दुबे, जिला प्रमुख, भारतीय विद्यार्थी सेना प्रवीण बालमुकुंद शर्मा, नागपुर शिवसेना प्रमुख ने किया.आयोजन को सफल बनाने के लिए भारतीय विद्यार्थी सेना के उप जिला प्रमुख करुणाताई शिंदे विलास पराय नगर प्रमुख सचिन भाऊ शर्मा मीनाताई अदकाने आनंद चौधरी उपप्रमुख प्रमुख विजय थॉमस,विधानसभा संयोजक राजेंद्र तिवारी,राकेश साहू,प्रकाश ठाकरे,किशोर गिरि आदि महिला पदाधिकारी व शिवसैनिक मौजूद थे। जय हिंद जय महाराष्ट्र
दूसरी खबर:- गरीब व
जरूरतमंद छात्रों को छात्रवृति वितरण व वरिष्ठ नागरिकों का सत्कार..
नागपुर:- प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी स्व.गोविंदलाल जी हीरालाल जी कनोजे बहुउद्देशीय संस्था की ओर से स्व.गोविंदलाल जी की सातवीं पुण्यतिथि निमित्त गरीब व जरूरतमंद छात्रों को संस्था अध्यक्ष श्रीमती राजश्रीताई मांढळकर के हस्ते छात्रवृत्ति का वितरण किया गया, ताकि वे शिक्षण क्षेत्र में आगे बढ़ सकें। प्रमुख अतिथियों के रूप में पूर्व उपमहापौर व नगरसेवक किशोर कुमेरिया, नगरसेवक मनोज चापले, नगरसेवक हरीश दिंकोडवार आदि उपस्थित थे। सर्वप्रथम उपस्थित मान्यवरों ने स्व. कनोजे के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी और उनके कार्यों का स्मरण किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक सर्वश्री सुरेश गुप्ता, वामनराव वैद्य, जानरावजी दुधे, श्रीमती कल्पनाताई वैद्य एवं श्रीमती लताताई राउत का सत्कार शाल, श्रीफल,पुष्पगुच्छ व मोमेंटो देकर किया गया। इस मौके पर प्रनोतिताई धवड, रूपालीताई मोरे, बबीताताई सोनटक्के ने डोनेशन रूपी चेक संस्था को प्रदान किया। कार्यक्रम में संस्था के सर्व पदाधिकारी व नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।