- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- कोविड की मार्केटिंग से बचे वेव नहीं है खतरनाक कोविड के नाम पर फैलाया जा रहा भ्रम...JDU-MLC गुलाम रसूल बलियावी
कोविड की मार्केटिंग से बचे वेव नहीं है खतरनाक कोविड के नाम पर फैलाया जा रहा भ्रम...JDU-MLC गुलाम रसूल बलियावी
Posted by : achhiduniya
09 January 2022
जनता दल यूनाइटेड के एमएलसी और पूर्व राज्यसभा सांसद गुलाम रसूल
बलियावी ने बिहार में बढ़ते कोरोना के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार
में अगर डॉक्टर पॉजिटिव हो रहें हैं तो यह बताता है कि बिहार की स्वास्थ्य
व्यवस्था किस कदर मजबूती से लोगों के लिए काम कर रही है। गुलाम रसूल बलियावी ने
कहा कि इस बार जिस वेव की चर्चा हो रही है। वह इतनी खतरनाक और मजबूत नहीं है, जिसको लेकर बहुत पैनिक में होने की जरूरत हो। लोगों को सतर्क
रहने की जरूरत है ना कि पैनिक में होने की।
बलियावी ने यह भी कहा कि कुछ बड़ी संस्थाएं
कोविड की मार्केटिंग करने का प्रयास कर सकती हैं। जनता को सतर्कता का मंत्र ध्यान
में रखना है ना की मार्केटिंग से पैनिक होना चाहिए। बालिग होने की उम्र बढ़ाई जाने पर
प्रतिक्रिया देते हुए बलियावी ने कहा कि कानून में संशोधन तो हो सकता है, लेकिन शारीरिक बनावट में संशोधन कैसे होगा। बलियावी ने कहा कि कानून का यह संशोधन ना तो
उन्हें समझ आ रहा है और ना ही इसका औचित्य फिलहाल दिखाई दे रहा है।