- Back to Home »
- Politics »
- कांग्रेस देगी पहाड़ियो को पहाड़ पर ही रोजगार...
Posted by : achhiduniya
27 February 2022
कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सरकार ने कांग्रेस सरकार के जिस कार्य को गति
नहीं दी, अब उसे पुनर्जीवित किया जाएगा।
कांग्रेस ने वादा किया है कि युवाओं को हस्तशिल्प में ट्रेनिंग देकर पहाड़ में ही
रोज़गार का मौका खोला जाएगा। जागेश्वर से कांग्रेस विधायक गोविन्द सिंह कुंजवाल ने
कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शिल्प उन्नयन संस्थान का भूमिपूजन किया
था। निर्माण कार्य भी शुरू हो गया था,
लेकिन भाजपा सरकार ने निर्माण कार्य ठप कर दिए। अब कांग्रेस 2022
में सत्ता में आते ही युवाओं को रोज़गार देने के
साथ ही हस्तशिल्प को भी बढ़ावा
देगी। पहाड़ में रोज़गार न होने से हजारों की संख्या
में युवा मैदान या अन्य राज्यों का रुख करते हैं। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों से
पलायन का प्रमुख कारण बेरोज़गारी ही है। इस समस्या को हालिया विधानसभा चुनाव में
मुद्दा भी बनाया गया और अब कांग्रेस ने पहाड़ के युवाओं से एक नया वादा करते हुए
ऐलान किया है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो 10 से 15 हज़ार युवाओं को पहाड़ में ही
रोज़गार मुहैया करवाया जाएगा। कांग्रेस ने
आरोप लगाया कि 2016 में भनोली तहसील
के गरुड़ाबांज में हरिप्रसाद
टम्टा परम्परागत शिल्प उन्नयन संस्थान शुरू हुआ था, जिसे
भाजपा सरकार ने नज़रअंदाज़ कर दिया। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल
गांधी ने कहा था कि भाजपा सिर्फ भाषण से युवाओं को गुमराह करती है और देश में कहीं
युवाओं को रोज़गार देने का उसका इरादा नहीं है। कांग्रेस ने संस्थान की शुरुआत की
थी और कांग्रेस ही यह काम पूरा कर युवाओं को रोज़गार देगी। गांधी के इस भाषण के
बाद से ही लोगों में इस संस्थान को लेकर एक उम्मीद जागी है।