- Back to Home »
- Discussion , Suggestion / Opinion »
- कोड ऑफ कंडक्ट लगाकर हिजाब और शरिया कानून खत्म कर देना चाहिए...प्रवीण तोगड़िया
Posted by : achhiduniya
27 February 2022
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने
सरकार से अपील की है कि सरकार जल्द से जल्द सभी भारतीय व यूक्रेन में एमबीबीएस की
पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को सरकार जल्द से जल्द अपने खर्चे पर रेस्क्यू
करें। भारत सरकार सीधे रूस के राष्ट्रपति पुतिन से इस मामले को लेकर बातचीत करें।
वहीं उन्होंने उत्तर प्रदेश में अब की बार योगी सरकार के लिए राह कठिन बताते हुए
बड़ा बयान दिया उन्होंने कहा कि अबकी बार सरकार से किसान नाराज हैं और अबकी बार
यूपी के लिए योगी और जोगी के लिए कठिन होती जा रही है। प्रवीण तोगड़िया ने रूस का
उदाहरण देते हुए सरकार पर आक्रमक रुख अपनाते हुए कहा कि जिस तरह से रूसी राष्ट्रपति पुतिन का
बयान सामने आया है, उसी तरह भारत में भी हिजाब और शरिया कानून पर कोड
ऑफ कंडक्ट लगाकर इसको खत्म कर देना चाहिए। प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि देश में देश
का कानून चलेगा। अरबिस्तान
का नहीं उन्होंने कहा कि यह जब सिद्ध होगा। जब सरकार कॉमन सिविल कोर्ट में कानून
लेकर आएगी। प्रवीण तोगड़िया ने उत्तर प्रदेश चुनाव पर बोलते हुए कहा कि अबकी बार
उत्तर प्रदेश का किसान सरकार से नाराज है और अबकी बार योगी और जोगी की राह उत्तर प्रदेश
में कठिन होने जा रही है। वहीं उन्होंने देश में हिंदुत्व पर बोलते हुए कहा कि अभी
हम यह नहीं कह सकते कि देश पूरा हिंदुत्व की तरफ जा रहा है। हमारा सिर तब गर्व से ऊंचा होगा जब आसाम
में बसे 50
लाख बांग्लादेशियों को गाड़ी पकड़ कर वापस
बांग्लादेश भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा
कि अभी कश्मीर में भी कश्मीरी पंडितों को जिहादियों के घर में बसाने का काम सरकार
को करना होगा।