- Back to Home »
- International News »
- इलेक्ट्रॉनिक-राष्ट्रीय पहचान पत्र {आधार कार्ड} बनाने में श्रीलंका की मदद करेगा भारत...
Posted by : achhiduniya
08 February 2022
श्रीलंकाई कैबिनेट मंत्री नामल राजपक्षे ने जानकारी देते हुए उन्होंने
भारतीय मदद के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को
धन्यवाद दिया है। श्रीलंकाई सरकार ने कहा है कि प्रस्तावित डिजिटल आइडेंटिटी
फ्रेमवर्क के तहत बायोमेट्रिक डेटा के आधार पर एक व्यक्तिगत पहचान सत्यापन उपकरण
पेश करने की उम्मीद है। यह एक डिजिटल टूल होगा जो साइबर स्पेस में लोगों की पहचान
का प्रतिनिधित्व कर सकता है और इसके जरिए फिजिकल पहचान को डिजिटली सटीक रूप से
सत्यापित किया जा सकता है। रिपोर्ट्स
के अनुसार इस
पहल की शुरुआत दिसंबर 2019 में राष्ट्रपति गोताबाया राजपक्षे और पीएम नरेंद्र मोदी के
बीच द्विपक्षीय वार्ता के बाद हुई थी। श्रीलंका सरकार ने भारत से अनुदान प्राप्त
करने और प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के
प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। हालांकि अनुदान मूल्य को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं
दी गई है। दी हिंदू की एक रिपोर्ट बताती है कि यह पहली बार नहीं है जब श्रीलंका
अपने नागरिकों की पहचान को डिजिटाइज करने की कोशिश कर रहा है। 2015-2019 के दौरान
मैत्रीपाला सिरिसेना और रानिल विक्रम सिंघे सरकार ने भी इलेक्ट्रॉनिक-राष्ट्रीय