- Back to Home »
- Crime / Sex »
- 3 करोड़ दो नवाब मलिक की रिहाई लो...
Posted by : achhiduniya
17 March 2022
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को फरवरी महीने में प्रवर्तन
निदेशालय ने धन शोधन मामले में गिरफ्तार
किया था। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा पिता की रिहाई के लिए पैसों
की मांग के बाद बेटे आमिर मलिक ने वी बी नगर पुलिस स्टेशन पहुंच कर एफआईआर दर्ज
कराई। पुलिस ने बताया कि बेटे आमिर मलिक की शिकायत के बाद अज्ञात लोगों के
खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। शिकायत कर्ता ने कहा कि उन्हें एक ईमेल प्राप्त हुआ जिसे
भेजने वाले ने खुद को इम्तियाज बताया। प्रेषक ने कहा कि वह राकांपा नेता नवाब मलिक
को जमानत पर बाहर निकालने की पूरी कोशिश करेगा लेकिन इसके बदले में उसने तीन करोड़
रुपये की बात की। शिकायतकर्ता ने बताया कि ईमेल भेजने वाले ने ये तीन करोड़ रुपये
बिटकॉइन के रूप में मांगे। आमिर मलिक ने कहा कि इस मामले पर उन्होंने प्राथमिकी
दर्ज करा दी
लेकिन इस बारे में इससे अधिक जानकारी नहीं दे सकता क्योंकि यह एक
गोपनीय मामला है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा,हमने एनसीपी नेता के बेटे की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की
विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है,जिसमें धार
419 (धोखाधड़ी के लिए सजा), 420 (धोखाधड़ी), और आईटी अधिनियम के प्रावधान शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की
जांच कर रही है।