- Back to Home »
- Politics »
- पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह उतरेंगे सियासी पिच पर “आप” की तरफ से जाएंगे राज्यसभा
Posted by : achhiduniya
17 March 2022
क्रिकेट से संन्यास ले चुके हरभजन सिंह के सियासत में आने की
चर्चा उसी समय तेज हो गई थी, जब पिछले साल दिसंबर में
टर्बनेटर के नाम से मशहूर इस गेंदबाज ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उसी समय
पंजाब में भी विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हुआ था। उसी दौरान पंजाब कांग्रेस
के तत्कालीन अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ भी हरभजन सिंह की एक तस्वीर सामने
आई थी। इस तस्वीर को शेयर करने के साथ सिद्धू ने लिखा था, संभावनाओं से भरी तस्वीर इसे लेकर जब हरभजन सिंह से सवाल पूछा
गया कि क्या वो राजनीति में आने जा रहे हैं तो उन्होंने इसे खारिज कर दिया था। इससे
पहले, हरभजन सिंह के भाजपा में शामिल होने की
चर्चाएं भी खूब
हुई। इसके बाद खुद हरभजन सिंह ने सामने
आकर बीजेपी में शामिल होने की बात को अफवाह करार दिया था और यह बात सही भी साबित
हुई। क्योंकि वो पंजाब विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी की तरफदारी करते नजर नहीं
आए। इससे पहले 2017 विधानसभा चुनाव में भी
इस पूर्व ऑफ स्पिनर के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की बात लगातार उठी थी,लेकिन भज्जी सियासत की पिच पर गेंदबाजी के लिए नहीं उतरे। पंजाब
में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही पूर्व
क्रिकेटर हरभजन सिंह को राज्यसभा भेजने की तैयारी
शुरू हो गई है। आप के हाईकमान की तरफ से हरभजन को राज्यसभा भेजने
के लिए हरी झंडी
मिल गई है। इसी महीने के आखिर तक राज्यसभा के लिए आम आदमी पार्टी को 5 सीटें मिलने वाली हैं और पार्टी ने राज्यसभा उम्मीदवार के तौर
पर पहला नाम हरभजन का चुना है। हरभजन सिंह ने अपने
इस ट्वीट में लिखा था,आम आदमी पार्टी और मेरे दोस्त
भगवंत मान को हमारा नया मुख्यमंत्री बनने पर बधाई। यह सुनकर बहुत अच्छा लगा कि वह भगत सिंह के गांव
खटकड़कलां में राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। क्या तस्वीर है। यह
गर्व का क्षण है माता जी के लिए। हरभजन पंजाब के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री भगवंत
मान
के करीबी दोस्त माने जाते हैं। इस ट्वीट में
हरभजन ने भगवंत मान के लिए मेरे दोस्त शब्द का
जिक्र किया था।