- Back to Home »
- Motivation / Positivity »
- इन बातों से बच्चो का मनोबल होता है कमजोर आती है हीन व डर की भावना...?
Posted by : achhiduniya
23 March 2022
पेरेंट को बच्चों को सही से समझाना चाहिए कि वे बड़े होकर कोई भी काम आसानी
से कर सकते हैं। अगर आप मजाक में भी कहेंगे कि यह काम तुम्हारे बस की बात नहीं है,तो बच्चा खुद को कमतर समझने लगेगा और खुद को प्रूव करने के
लिए जबरदस्ती उस काम को करने की कोशिश करेगा। बच्चों में एनर्जी का लेवल बहुत
ज्यादा होता है। ऐसे में कभी-कभी वे अपनी उम्र से बढ़कर काम करने लग जाते हैं। दूसरे
बच्चों की तुलना करने से बच्चों में हीन भावना आ जाती है और फिर वे उस बच्चे से भी
चिढ़ने लग जाते हैं, जिससे आप
उनकी तुलना कर रहे हैं। ऐसे में
आपको कभी भी बच्चे की तुलना दूसरों से नहीं करनी चाहिए। बच्चों पर गुस्सा उतारते
वक्त यह बात तुम मर क्यों नहीं जाते? कभी न बोलें। ऐसा कहने
से बच्चों को लगता है कि उनके माता-पिता उन्हें प्यार नहीं करते। ये बातें बच्चों
को बहुत परेशान करती है। एक दिन तुम्हें छोड़कर चली जाऊंगी, आप
बच्चों को डराने के लिए ऐसी बातें कह देते हैं,लेकिन बच्चों
के नजरिए से इस बात का बहुत बड़ा मतलब है। बच्चे इस बात से डरने लगते हैं और फिर उन्हें
डर सताने लगता है कि उनके पेरेंट