- Back to Home »
- State News »
- दिमागी केमिकल लोचा शॉल ओढ़कर खुद को बाल ठाकरे समझते हैं..राज ठाकरे पर परोक्ष रूप से उद्धव ठाकरे का हमला...
दिमागी केमिकल लोचा शॉल ओढ़कर खुद को बाल ठाकरे समझते हैं..राज ठाकरे पर परोक्ष रूप से उद्धव ठाकरे का हमला...
Posted by : achhiduniya
16 May 2022
मुंबई के बीकेसी मैदान में एक जनसभा को संबोधित
करते हुए शिवसेना प्रमुख महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लगे रहो
मुन्नाभाई में अभिनेता संजय दत्त के किरदार का जिक्र किया, जिसे हर जगह महात्मा गांधी की छवि नजर आने लगती है। उद्धव ने
कहा,मुन्नाभाई सोचता है कि वह महात्मा गांधी के साथ बातचीत कर रहा
है, लेकिन फिल्म के अंत से पता चलता है कि यह केमिकल लोचा का मामला है। कई मुन्नाभाई हैं जो घूम रहे हैं। उद्धव ने राज का नाम लिए बिना
कहा,हमारे यहां ऐसा ही एक मामला है। यहां एक मुन्नाभाई खुद को
बालासाहेब शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे के रूप में देखता है और शॉल ओढ़ता है। भारतीय
जनता पार्टी पर
निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से 2022 तक दो करोड़
लोगों की नौकरी चली गई। उन्होंने कहा,सभी
राजनीतिक दलों को इस तथ्य पर विचार करना चाहिए। गौरतलब है कि राज ठाकरे ने हनुमान जयंती के
अवसर पर हनुमान की महाआरती करते हुए भगवा शॉल ओढ़ा था। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना
के कार्यकर्ताओं ने राज ठाकरे को हिंदुजननायक के रूप में बताना शुरू कर दिया है क्योंकि उन्होंने मस्जिदों से
लाउडस्पीकर हटाने की मांग की और पार्टी कार्यकर्ताओं से हनुमान चालीसा को जोर से बजाने
के लिए कहा है।