- Back to Home »
- Discussion , State News »
- स्वतंत्र भारत में सबसे बड़ा विनाश होगा अगर दिल्ली में बुलडोजर चला तो...सीएम केजरीवाल
Posted by : achhiduniya
16 May 2022
दिल्ली मुख्यमंत्री
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साथा। केजरीवाल ने कहा कि अगर बुलडोजर
से दिल्ली में 63 लाख लोगों की दुकानों और घरों को तोड़ दिया जाता
है, जिन्हें अवैध माना जाता है, तो यह
स्वतंत्र भारत में सबसे बड़ा विनाश होगा। इस मामले पर आम आदमी पार्टी के विधायकों
के साथ बैठक में केजरीवाल ने उनसे कहा कि उन्हें दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में
भाजपा शाषित नगर निगमों द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान का विरोध करने
के लिए जेल जाने के लिए तैयार रहना चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि नगर निगमों के
अधिकारी बुलडोजर के साथ कॉलोनियों में पहुंच रहे हैं और किसी भी दुकान और घर को
तोड़
रहे हैं,अगर लोग उन्हें यह साबित करने के लिए कागजात दिखाते हैं कि वह
घर या दुकान अवैध नहीं है, तो वे उनकी जांच नहीं करते
हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 15 साल में भाजपा एमसीडी में सत्ता में थी और पैसा
लिया। अब उनका कार्यकाल 18 मई को खत्म हो रहा है। क्या आपके पास इतने बड़े फैसले
लेने की संवैधानिक शक्ति है। चुनाव होने दें और उस पार्टी को फैसला लेने दें। सभी जानते हैं कि इस बार आप' ही
एमसीडी में सत्ता में आएगी। केजरीवाल ने कहा कि हम लोगों को
आश्वासन देना चाहते
हैं कि हम अतिक्रमण का समाधान निकालेंगे और अनधिकृत कॉलोनियों का नियमितीकरण
करेंगे और इनमें रहने वाले लोगों को मालिकाना हक देंगे। उन्होंने एक ऑनलाइन
ब्रीफिंग में कहा कि दिल्ली को प्लान्ड तरीके से नहीं बनाया गया है, इसिलए 80 प्रतिशत से अधिक दिल्ली को
अवैध और अतिक्रमित कहा जा सकता है। क्या इसका मतलब यह है कि आप 80 प्रतिशत दिल्ली को नष्ट कर देंगे? भाजपा जिस तरह से अतिक्रमण विरोधी अभियान चला रही है,हम उसके खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में लगभग 50 लाख लोग अनधिकृत कॉलोनियों में रहते हैं,10 लाख झुग्गियों
में रहते हैं और लाखों लोग हैं,जिन्होंने बालकनियों में
बदलाव किया है या कुछ ऐसा किया है जो मकान के मूल नक्शे के अनुरूप नहीं है।