- Back to Home »
- Property / Investment »
- नया रसोई गैस कनेक्शन हुआ महंगा...
Posted by : achhiduniya
16 June 2022
नई दरों के मुताबिक अब उपभोक्ताओं को 14.2
किलोग्राम के घरेलू नए सिलेंडर के लिए 3957 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इससे पहले यह
3107 रुपये का मिलता था। 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर पर सिक्योरिटी 1450 से बढ़ाकर
2200 रुपये की गई है। वहीं पांच किलोग्राम वाले सिलेंडर पर सिक्योरिटी 800 से 1150
रुपये और रेगुलेटर के भी दाम बढ़े हैं। नया रसोई गैस कनेक्शन गुरुवार से 850 रुपये
महंगा हो जाएगा। उपभोक्ताओं को सिक्योरिटी चार्ज के रूप में अब 750 रुपये अधिक
चुकाने पड़ेंगे, जबकि 100 रुपये रेगुलेटर
पर भी बढ़ाए गए हैं। उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं के लिए पहले
सिलेंडर पर सिक्योरिटी के रूप में 1400 रुपये सरकार जमा करती है। अब जो उपभोक्ता
आगामी दिनों में अपने कनेक्शन पर सिलेंडर को डबल कराने की सोच रहे है,उन्हें
दूसरे सिलेंडर के लिए बढ़ी हुई सिक्योरिटी 2200 रुपये जमा करने होंगे। इससे
उपभोक्ताओं की मुश्किल बढ़ गई है।