- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- मोदी सरकार के 8 साल पीएम ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां...
Posted by : achhiduniya
04 June 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के साथ एक
तस्वीर शेयर की, जिसमें सर्जिकल स्ट्राइक,
आतंकी हमलों में कमी, अनुच्छेद 370 निरस्त
करने, रक्षा क्षेत्र में 6 गुना निर्यात बढ़ने, अहम व्यापारिक सौदे और कोविड वैक्सीन समेत कुछ उपलब्धियों का जिक्र किया। पीएम मोदी की सरकार के 8 साल के कार्यकाल में रक्षा क्षेत्र में
कई सुधार किए गए जिससे देश की सीमा सुरक्षा और मजबूत हुई। घरेलू रक्षा विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए कई
अहम कदम उठाए गए। सरकार ने यह सुनिश्चित करने पर फोकस किया कि भारत हथियारों का
एक
प्रमुख निर्यातक बन जाए। कोरोना काल और यूक्रेन युद्ध समेत अन्य संकट के दौरान
विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों की स्वदेशी वापसी के लिए सरकार ने ऑपरेशन गंगा
और वंदे भारत मिशन चलाए और 22 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित तरीके से देश वापस
लाया गया। कोरोना काल में भारत ने 100 देशों को दवाओं का निर्यात करने और जरूरतमंद
देशों को 21 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराईं। भारत का निर्यात रिकॉर्ड ऊंचाई पर
पहुंच गया,
साथ ही देश में विदेशी निवेश भी
रिकॉर्ड स्तर से
बढ़ा। पीएम मोदी के अनुसार, दुनिया आज भारत के साथ व्यापार
करना चाहती है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र से प्रेरित होकर हमारी
सरकार ने जन-समर्थक शासन को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास किए हैं जिनसे गरीबों, युवाओं, किसानों, महिलाओं और वांचित तबके के लोगों को मदद मिली। भारत ने