- Back to Home »
- Politics »
- कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग बीजेपी की केंद्र सरकार पर बरसे शिवसेना नेता व सांसद संजय राउत
Posted by : achhiduniya
04 June 2022
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार को हुए
एक आतंकी हमले में एक बैंक मैनेजर विजय कुमार की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या
कर दी थी। घटना कुलगाम के अरेह मोहनपोरा स्थित इलाकी देहाती बैंक में हुई।
लश्कर-ए-तैयबा के प्रतिबंधित आतंकी संगठन रेजिस्टेंस फ्रंट ने हमले की जिम्मेदारी
ली है। कुछ दिन पहले जम्मू के सांबा जिले की रहने वाली 36 वर्षीय हिंदू महिला
शिक्षिका रजनी बाला की कुलगाम के गोपालपोरा के एक सरकारी स्कूल में आतंकवादियों ने
गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे पहले कश्मीरी पंडित कर्चमारी राहुल भट समेत दो
नागरिकों और तीन ऑफ ड्यूटी पुलिसकर्मियों की आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी।
शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत ने कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग को लेकर
बीजेपी के केंद्र सरकार पर हमला बोला है। संजय राउत ने कहा कि जो हालात 1990 के
दशक में थे,
वहीं स्थिति कश्मीर घाटी में फिर से लौट रही है।
पिछले कुछ हफ्तों में आंतकवादी घाटी में कई कश्मीरी पंडितो और हिंदुओं को निशाना
बनाया है। संजय राउत ने कहा,कश्मीर में आज वही स्थिति पैदा
हो गई है जो 1990 के दशक में
थी। आपने (बीजेपी) कश्मीरी पंडितों की घाटी में वापसी
की बात की और हिंदुत्व के नाम पर वोट हासिल किया। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370
को निरस्त करने से लोगों के जीवन में कोई सुधार नहीं हुआ है।