- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- रोजमर्रा चीजों के उपयोगी घरेलू नुस्खे….
Posted by : achhiduniya
14 June 2022
#
जूते यदि पालिश से साफ नहीं हो रहे हों तो
पेट्रोल लगाकर साफ कर लें। जूते चमक उठेंगे।# गंदे
कपड़ों को उबले हुए आलू के पानी से साफ करें। कपड़े बिल्कुल साफ हो जायेंगे।# फिल्टर काफी बनाने के बाद बचे हुए मिश्रण से बाथरूम का फर्श
धोएं। फर्श चमक उठेगा।# जल जाने पर जले हुए स्थान पर
केला मसलकर लगा लें। फफोले नहीं बनेंगे।# कपड़ों
या बर्तनों से स्टीकर अथवा लेबल के निशान हटाने के लिये उसे सफेद स्पिरिट से साफ
करें।# जिस स्थान से चीटियां ज्यादा निकलती हों, वहां हल्दी तथा बोरिक पाउडर मिलाकर छिड़क दें। चीटियां नहीं
आएंगी।# मच्छर ज्यादा हो गए हों तो तवे या फ्राइंग पैन में थोड़ा सा
काफी पाउडर डालकर भून दें
और इसका धुआं कमरे में कर दें।# सिल्की साड़ियों को डिटर्जेंटसे धोने के बजाय इन्हें धोने के
लिये शैम्पू का प्रयोग करें।# बालों में चमक लाने के लिये एक
मग पानी में सिरका डालकर बालों में रगड़ें और कुछ देर बादधो लें। बालों में चमक आ
जाएगी।# कपड़े धोते समय पानी में थोड़ा सा नमक मिला दें। कपड़े आसानी से
साफ हो जाएंगे और इनमें चमक भी आ जाएगी।# खून
रोकने का उपचार