- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- NCP चीफ शरद पवार ने राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी पर कही यह बात....
Posted by : achhiduniya
14 June 2022
अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति चुनावों के लिए
एक विपक्ष की संयुक्त रणनीति पर चर्चा के लिए 15 जून को दिल्ली में पश्चिम बंगाल
की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैठक बुलाई है। इस बैठक की पूर्व संध्या पर एनसीपी
की ओर से उक्त टिप्पणी आई है। ममता बनर्जी ने मंगलवार को दिल्ली में शरद पवार से
मुलाकात की। भारत के राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष का संयुक्त उम्मीदवार बनाए जाने
की अटकलों के बीच उनकी पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि शरद पवार
इस पर केवल तभी निर्णय लेंगे जब विपक्षी दलों के पास जीत के
लिए पर्याप्त संख्या
होगी। इस बीच शरद पवार ने दिल्ली में वामपंथी नेताओं
सीपीएम के सीताराम येचुरी और सीपीआई के प्रमुख डी राजा से भी मुलाकात की। डी राजा
ने बाद में कहा कि शरद पवार उम्मीदवार बनने के विचार से उत्साहित नहीं थे।
उन्होंने कहा कि हमारी समझ यह है कि वे इच्छुक नहीं हैं। उनका कहना है कि उनकी कई राजनीतिक प्रतिबद्धताएं
हैं। मुंबई में महाराष्ट्र की एनसीपी, शिवसेना
और कांग्रेस की गठबंधन सरकार के मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि शरद पवार का नाम आम
आदमी पार्टी के
अरविंद केजरीवाल, तृणमूल कांग्रेस की ममता
बनर्जी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सुझाया है,इससे हमें खुशी है। उन्होंने
कहा लेकिन शरद पवार अपने जीवन में कोई चुनाव नहीं हारे हैं, इसलिए यदि आवश्यक संख्या है तो वे हमारी पार्टी के वरिष्ठ
नेताओं के साथ चर्चा के बाद निर्णय लेंगे। शरद पवार की उम्मीदवारी को लेकर उन्हें
विपक्षी दलों के बीच एकता के लिए एक महत्वपूर्ण व्यक्ति के रूप में देखा जाता है। वह
महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ गठबंधन के सूत्रधार थे। वे सत्ता के लिए बीजेपी की
बोली को विफल करने के लिए वैचारिक रूप से विरोधी दलों को एक साथ लाए।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है। इस पद के लिए चुनाव 18 जुलाई को होगा और यदि
आवश्यक हुआ तो तीन दिन बाद मतगणना की जाएगी। राष्ट्रपति का चुनाव एक निर्वाचक मंडल
पर आधारित होता है जिसमें विधायकों और सांसदों के वोट शामिल होते हैं। प्रत्येक
विधायक का वोट मूल्य राज्य की जनसंख्या और विधानसभा सीटों की संख्या पर निर्भर
करता है। इस प्रकार निर्वाचक मंडल की कुल संख्या 10,86,431 है और 50 प्रतिशत से अधिक मतों वाला उम्मीदवार जीत जाता है।