- Back to Home »
- Crime / Sex »
- सेक्स करने के बाद पुरुषों में भी पाए जाते है महिलाओं जैसे लक्षण...?
Posted by : achhiduniya
24 June 2022
पुरुषों के यौन व्यवहार पर रिसर्च पेपर के
मुताबिक़, कुछ पुरुष यौन संबंधों को लेकर महिलाओं की तरह हो सकते हैं।
दरअसल ऐसे पुरुष पोस्टकॉइटल डिस्फोरिया के शिकार हो सकते हैं। इस बीमारी में साथी
से इंटिमेट होने के बाद व्यवहार में नीरसता, उबासी, गुस्सा, चिंता और बात-बात पर
चिड़चिड़ापन के लक्षण दिखाई देते हैं। इस सिलसिले में आस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड
यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नालोजी के रिसर्स ने जानकारी दी कि इससे पहले यह शिकायत केवल
महिलाओं में पाई गई थी,लेकिन पुरुषों के व्यवहार में
इस तरह के
बदलाव पहली बार नोटिस किए गए हैं। पुरुषों के व्यवहार की जांच करने वाले
जोएल मैकज्कोविएक ने जानकारी दी कि एक ऑनलाइन साईट के जरिए पुरुषों के व्यवहार को
लेकर यह सर्वे कराया गया था। इस सर्वे में तकरीबन 1,208 देशों के पुरुष शामिल थे।
इसके तहत पुरुषों से सवाल जवाब किए गए कि साथी के नजदीक जाने के बाद उन्हें कैसा
लगता है। लोग जब अपने साथी के करीब जाते हैं तो वो पल उनके लिए किसी कल्पना से परे
होता है। महिलाओं के प्रेम में भावनाएं ज्यादा महत्वपूर्ण होती हैं वो
उसी पुरुष
के साथ इंटिमेट होना पसंद करती हैं जिनसे वो भावनात्मक रूप से जुड़ाव महसूस करती
हैं। वहीं,
पुरुषों को लेकर यह आम धारणा है कि उनके लिए
रिश्ते में यौन सुख सबसे ज्यादा प्रमुख होता है और केवल इसी सुख को पाने के लिए
पुरुष प्रेम में पड़ते हैं,लेकिन हाल में हुई एक रिसर्च
में पुरुषों की इस छवि और उनके बारे में बन चुकी धारणा को तोड़ दिया है। इसमें यह
बात सामने आई कि हर पुरुष एक जैसा नहीं होता है।
कुछ पुरुष ऐसे भी होते हैं जिन्हें संबंध बनाने के बाद अजीब एहसास होता
है।
.jpg)
.jpg)
.jpg)