- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- कोरोना देश को एक बार फिर अपनी गिरफ्त में लेने को आतुर....
Posted by : achhiduniya
04 June 2022
देश में कोरोना के बढ़ते मामले एक बार फिर चिंता
का कारण बनते जा रहे हैं। 4 जून को देश में कोरोना के 3962 नए केस सामने आए थे और
26 लोगों की मौत दर्ज हुई थी। शुक्रवार को कोरोना के 4 हजार से ज्यादा नए केस
सामने आए। फिर भी कोरोना केस सरकार के लिए चिंता का कारण बनते जा रहे हैं। खासकर
पांच राज्यों जिनमें केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना और तमिलनाडु शामिल
हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के मामले फिर बढ़ रहे हैं। लगातार तीसरे दिन एक हजार
से अधिक मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के
मुताबिक, शनिवार को 1,357 नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना
के एक्टिव केस बढ़कर 5,888 हो गए हैं। कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए
एक्सपर्ट्स लगातार चिंता जाहिर कर रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के
मुताबिक, केरल के 11 जिले, तमिलनाडु
के 2 जिले,
महाराष्ट्र के 6 जिले, कर्नाटक के एक जिले और तेलंगाना में कोरोना के मामलों में तेजी
देखी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को कोरोना के मामलों
की निगरानी और टेस्टिंग जारी रखने के साथ-साथ निर्धारित नमूनों
के लिए जीनोम
सीक्वेंसिंग जारी रखने के लिए कहा है। केरल ने शनिवार को लगातार पांचवें दिन 1,000
से अधिक कोविड -19 मामले दर्ज किए। शनिवार को प्रदेश में 1,544 नए केस दर्ज हुए।
जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 8,000 हो गई है। बढ़ते कोरोना केसों के बाद
राज्य सरकार को स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक बुलानी पड़ी। सरकार
में एक मंत्री ने कहा, "विश्लेषणात्मक
रूप से स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। कोई नया संस्करण नहीं है। यह अब
तक ओमिक्रॉन संस्करण है। स्वास्थ्य विभाग जीनोमिक और स्पाइक प्रोटीन अनुक्रमण कर
रहे हैं। मास्क पहनना जारी रखें और टीका लगवाएं।