- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- ठहाको की दुनिया हंसिये और हंसाइए....
Posted by : achhiduniya
12 June 2022
#
हमारे मुहल्ले में एक बहुतै बड़ा क्रांतिकारी था,किसी की अकड़ बर्दाश्त नही करता था..फिर उसकी शादी हो गई। # लड़कियों की आवाज में बड़ी ताकत होती हैं, 2 बार 499 का रिचार्ज करवा चुका हूँ,लड़की की आवाज निकालकर। लड्डू बनाते समय उन पर काजू सिर्फ टोंच
दें और फिर काजू निकाल लें। खाने वाले को लगेगा कि, शायद
काजू गिर गया होगा। # जिन लड़कियों को मेरी post अच्छी नही लगती है,,,!!? वो मुझे वीडियोकॉल करके डांट सकती हैं।# मेरा नेट हिचकोले खा रहा है नेटवर्क प्रॉब्लम है या किसी किसी
चाहनेवाली की बद्दुआ लग गयी।# किसी भी पार्टी या फंक्शन में
सबसे पहले आते है*पुरुष* फिर आते है*महापुरुष*और उसके बाद आते है शादीशुदा
पुरूष*क्योकि बीवियां समय पर तैयार ही नही होती**मर्द को मोहब्बत उस
"औरत" से होती हैं...जो उसकी बात पूरे "ध्यान" से सुनती
हो..औऱ "शादी" उससे हो जाती हैं...जो उसकी एक "नहीं" सुनती
हैं.....# स्कूल में मुर्गा बना..नौकरी में बकरा..और शादी के बाद गधा बना,साली जिंदगी नानवेज होटल का मेनू बनकर रह गई है !!!# दो गूंगे ऊ..उ..उ करके बात कर रहे थे,इससे पहले की मुझे दया आती..कमीनों ने गुटका थूक कर बात करना
शुरू कर दी।#
विवाहित महिलाओं द्वारा बोला जाने वाला सब से बड़ा
झूठ:~*इन से पूछना पड़ेगा और विवाहित पुरुषों द्वारा बोला जाने वाला सब
से बड़ा झूठ:~
उस से क्या पूछना*.jpg)
.jpg)