- Back to Home »
- Tours / Travels »
- इमरजेंसी में प्लेटफॉर्म टिकट से कर सकते है यात्रा जाने नियम....?
Posted by : achhiduniya
12 June 2022
आप कैसे प्लेटफॉर्म टिकट से ट्रेन में यात्रा कर
सकते हैं और इसके लिए कितने रुपये आपको देने होंगे। भारतीय रेल में यात्री पहले से
टिकट बुक कराकर या अचानक प्लान बनने पर तत्काल में टिकट बुक कराकर यात्रा करते
हैं। इमरजेंसी यात्रा के दौरान प्लेटफॉर्म टिकट से ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं, रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपये या जो उस स्टेशन की
निर्धारित प्लेटफॉर्म टिकट की
कीमत है। प्लेटफॉर्म टिकट लेने के बाद कोई भी
व्यक्ति 2 घंटे तक प्लेटफॉर्म पर रहा सकता है। प्लेटफॉर्म टिकट लेने के बाद अगर
अचानक आपको भी यात्रा करनी पड़ती है तो ट्रेन में बैठते ही सबसे पहले टीटीई को इस
बारे में जानकारी दें। इसके बाद टीटीई यात्री से गंतव्य तक के किराये के साथ 250
रुपये का फाइन लेंगे। हालांकि प्लेटफॉर्म टिकट से यात्रा करने के लिए यात्री को
गार्ड से एक सर्टिफिकेट लेना होता है। वहीं बिना टिकट ट्रेन में बैठने के बाद भी