- Back to Home »
- State News »
- क्या PM- CM के भी निकलेंगे टेंडर...? अग्निपथ योजना पर MH- CM उद्धव ठाकरे का सवाल
Posted by : achhiduniya
19 June 2022
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने
अग्निपथ योजना पर तंज कसते हुए पूछा है कि क्या अब देश के पीएम और सीएम के लिए
टेंडर जारी किया जाएगा। उद्धव ठाकरे ने नोटबंदी और कृषि सुधारों पर भी सवाल उठाए।
उन्होंने कहा कि नोटबंदी को तो किसी तरह लोगों ने पचा लिया। लेकिन दूसरी बार किसान
आंदोलन के सामने सरकार को झुकना ही पड़ा। उन्होंने कहा कि अब केंद्र ने एक नया
मुद्दा पैदा कर दिया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि आपको वही वादे करने
चाहिए जो आप निभा सकें। आपने वादा किया था कि आप हर
साल दो करोड़ लोगों को नौकरी
देंगे। लेकिन आपने किया क्या? आपने कुछ नहीं किया। उन्होंने
कहा कि आज उनकी पार्टी शिवसेना इसलिए मजबूत हो रही है, क्योंकि यह लोगों का दिल नहीं तोड़ती। ठाकरे ने कहा कि 17.5 से
21 साल तक नौकरी करके जब एक युवा बाहर निकलेगा तो क्या करेगा? उद्धव ठाकरे ने कहा कि कल को आप इसी तर्ज पर सरकार भी बनाएंगे।
मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री पद के लिए टेंडर निकालेंगे? अगर आप चीजों को ऐसे ही चलाना चाहते हैं तो सब
जगह यही अप्लाई
कर दीजिए। हायर एंड फायर, यूज एंड थ्रो। उद्धव ठाकरे ने
कहा कि आज बड़ी संख्या में युवा इस भर्ती योजना का विरोध कर रहा हैं। उन्होंने कहा
कि आखिर कौन है जिसने युवाओं को ऐसा करने पर मजबूर किया। उद्धव ठाकरे ने कहा कि
मैं अपनी रैलियों में कह चुका हूं। हमारे दिल में राम हैं, लेकिन हम सुनिश्चित करेंगे कि आपके हाथ में काम हो। अगर आपके
पास काम नहीं होगा तो केवल
राम का नाम जपने से कुछ नहीं होगा। गौरतलब है कि
अग्निपथ स्कीम के जरिए तीनों सेनाओं में अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी। कुल भर्ती
अग्निवीरों में से 75 फीसदी को चार साल बाद हटा
दिया जाएगा। इसके बाद यह विभिन्न आरक्षित नौकरियों में अप्लाई कर सकेंगे। इसको
लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन चल रहा है। हालांकि महाराष्ट्र में अभी तक किसी तरह
का हिंसक मामला देखने को नहीं मिला है।