- Back to Home »
- State News »
- फुटाला में म्यूजिकल फाउंटेन और लाइट-शो परियोजना का उद्घाटन
Posted by : achhiduniya
01 July 2022
नागपुर की प्रसिद्ध फुटाला झील में संगीत का फव्वारा
बताएगा नागपुर का इतिहास,इस इतिहास की हिंदी में
कमेंट्री अमिताभ बच्चन की आवाज में होगी और मराठी में कमेंट्री नाना पाटेकर की
आवाज में होगी। केंद्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज नागपुर में कहा कि फव्वारा
देखने के लिए फुतला झील के पास 400 सीटों की क्षमता वाली एक गैलरी स्थापित की
जाएगी और 1,100 वाहनों की पार्किंग के साथ फुतला के बगल में 12 मंजिला फूड प्लाजा
स्थापित किया जाएगा। वह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा परिकल्पित
और नागपुर
की सुंदरता को जोड़ने वाले फुटाला म्यूजिकल फाउंटेन और लाइट-शो परियोजना के
उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने यह भी बताया कि पंजाबराव कृषि
विश्वविद्यालय को केन्द्रीय सड़क कोष से 30 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं और
फूलों की विविधता को बढ़ाने के लिए देश-विदेश से फूलों की विविधता को फूटला के पास
यूनिवर्सिटी पार्क में लाया जाएगा। फव्वारा निर्माण के लिए एक विश्वस्तरीय
वास्तुकार नागपुर पहुंचे हैं।
गडकरी ने फाउंटेन के निर्माण के लिए नागपुर
इम्प्रूवमेंट प्रणय, महामेट्रो और ठेकेदारों को भी
धन्यवाद दिया। इस अवसर पर मौजूद तमिल फिल्म उद्योग की गायिका रेवती ने भी परियोजना
की संगीत योजना के बारे में जानकारी दी।
.jpg)