- Back to Home »
- Crime / Sex »
- वैश्यालय का संचालक निकला बीजेपी नेता हुआ गिरफ्तार....
Posted by : achhiduniya
26 July 2022
मेघालय बीजेपी के उपाध्यक्ष बर्नार्ड एन मराक को यूपी
पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मेघालय पुलिस ने मराक की गिरफ्तारी के लिए लुकआउट
नोटिस जारी किया था। सोमवार को मेघालय की एक अदालत ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट
जारी किया था। मराक को पोक्सो और अनैतिक देह तस्करी कानून समेत आईपीसी की कई धाराओं
में गिरफ्तार किया गया था। मराक को उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से गिरफ्तार किया गया।
उनके खिलाफ मेघालय के तुरा में अपने फार्महाउस पर वेश्यालय संचालित करने का आरोप
है।
शनिवार को छापेमारी के दौरान छह नाबालिगों को छुड़ाए जाने और उनके फार्महाउस रिंपू
बागान से 73 लोगों को गिरफ्तार किए जाने के बाद से मारक फरार थे। पुलिस ने कहा कि
मारक को जांच में सहयोग करने के लिए कहा गया था, लेकिन वह जांचकर्ताओं से बच रहे हैं। पुलिस ने कहा कि मारक के स्वामित्व
वाले तुरा के एक रिसॉर्ट में बंद पांच बच्चों को शनिवार को बचा लिया गया। साथ ही
पुलिस ने दावा करते हुए कि उस जगह से एक वेश्यालय संचालित किया जा रहा था, उन्होंने कहा कि छापेमारी में 47
.jpg)
.jpg)
.jpg)