- Back to Home »
- Crime / Sex »
- बोरिंग मैरिड लाइफ में लगाएं सेक्स का स्पाइसी तड़का जाने कैसे...?
Posted by : achhiduniya
12 August 2022
आप अपनी सेक्स लाइफ को और स्पाइसी बनाना चाहते
हैं, लिबिडो यानी कामेच्छा को बेहतर बनाना चाहते हैं तो बेडरूम में
इन इसेंशल ऑइल्स को जगह दें। आप इन्हें स्प्रे के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं, रूम में डीफ्यूसिंग ऑइल की तरह यूज कर सकते हैं या फिर अपनी कलाई
पर लगा सकते हैं। ये ऐसे ऑइल्स हैं जो रूम का वातावरण बेहतर बनाएंगे ताकि आपकी
सेक्स करने की इच्छा बेहतर बन सके। ये मसाज ऑइल्स नहीं हैं। कुछ ऐसे ही इसेंशल ऑइल
यानी तेल जिसके जरिए आप अपनी खोई हुई एनर्जी, सेक्स
करने की इच्छा और उत्तेजना हासिल करने में हो रही दिक्कत जैसी समस्याओं को आसानी
से दूर कर पाएंगे। ये कुछ ऐसे तेल हैं जो नैचरल कामोत्तेजक का काम करते हैं और
शऱीर में रक्त संचार को बेहतर बनाकर सेक्शुअल ड्राइव को भी बेहतर बनाने में मदद
करते हैं। कई बार आपने महसूस किया होगा कि आपकी सेक्स ड्राइव यानी कामेच्छा में
कमी की वजह से पार्टनर संग आपकी इंटिमेट
लाइफ पर बुरा असर पड़ने लगता है। सेक्स
करने की इच्छा में कमी की कई वजहें हो सकती हैं। फिर चाहे वह हर दिन की थकान हो, ऑफिस या घर का स्ट्रेस, लंबे
वक्त तक चलने वाली कोई बीमारी, किसी तरह की चोट, हॉर्मोनल इम्बैलेंस या फिर इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या।
सेक्स ड्राइव में कमी की समस्या को हल्के में लेने की भूल न करें। जैसमिन का तेल
आपके हॉर्मोनल सिस्टम को बेहतर बनाता है, शरीर से
टॉक्सिन्स को बाहर करने में मदद करता है और आपके इमोशन्स को बैलेंस करके
आसपास के
वातावरण को सेक्शुअली अट्रैक्टिव भी बनाता है। यह तेल खासतौर पर महिलाओं के लिए
फायदेमंद है क्योंकि इसमें मौजूद स्टिमुलेंट महिलाओं के मूड और सेक्स ड्राइव दोनों
को बेहतर बनाने का काम करता है। रोज यानी गुलाब का फूल सिर्फ आपके रोमांस को जाहिर
करने का तरीका नहीं है बल्कि इससे निकलने वाले रोज ऑइल की खूशबू रिप्रॉडक्टिव
सिस्टम तक खून के प्रवाह को बेहतर बनाती है जिससे आपका मूड भी बेहतर होता है और
सेक्स के प्रति उत्तेजना
जगती है जो अच्छी सेक्स लाइफ की गारंटी है। पचौली का तेल
यह एक पारंपरिक जड़ी बूटी के पौधे से बना तेल है जो आपके सेक्शुअल डिजायर को बेहतर
बनाकर आपकी मर्दाना ताकत को स्ट्रॉन्ग बनाने का काम करता है। यह आपके बेडरूम के
माहौल को बेहद सूदिंग बनाता है ताकि आप इंटिमेट पलों को इंजॉय कर पाएं। पचौली का
तेल स्ट्रेस और ऐंग्जाइटी को कम करके सेन्शुअल ऑर्गन्स को
उत्तेजित करने का भी काम
करता है। जैतून का तेल भी आपकी कामोत्तेजना को बड़ाने में काफी मददगार साबित हो
सकता है। वहीं कई लोग सारसो के तेल से भी अपने लिंग को बड़ाने या उत्तेजना पैदा
करने में इस्तेमाल करते है यदि इन तेलो से आपको या आपके पार्टनर को किसी भी प्रकार की एलर्जी हो तो चिकित्सक से उचित परामर्श लेकर ही इनका उपयोग करें।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)