- Back to Home »
- Crime / Sex , Property / Investment »
- "बारातियों” का वेश बनाकर मारी आईटी विभाग ने रेड...
Posted by : achhiduniya
12 August 2022
छापेमारी के लिए आईटी विभाग ने 120 वाहनों का इस्तेमाल किया। सभी वाहन अलग-अलग चले गए ताकि
किसी को छापेमारी की सूचना न मिले। सभी वाहनों को इस तरह सजाया गया था, जिससे कि ऐसा लगे कि वे किसी के बारात के हैं। कुछ वाहनों
में दुल्हन हम ले जाएंगे लिखा हुआ बोर्ड भी था। इस स्लोगन का अक्सर दूल्हे को ले
जाने वाली कारों में इस्तेमाल किया जाता था। लगभग 250 आयकर विभाग के कर्मचारी और
पुलिस अधिकारी छापे मारने के लिए बाराती का वेश बनाकर चले। टीमों ने स्टील,कपड़े और रियल
एस्टेट में काम करने वाले दो व्यापारिक समूहों से संबंधित
परिसरों,गोदामों और फार्महाउस पर छापे मारे। अधिकारियों का
कहना है कि ये आइडिया मददगार रही क्योंकि वे करोड़ों के आभूषणों को जब्त करने में
सफल रहे। महाराष्ट्र के जालना में हुई आयकर विभाग की छापेमारी, जिसमें 390 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई, छापेमारी
करने गए सारे अधिकारी बाराती बनकर गए थे। पूरी कार्रवाई के लिए विस्तृत व्यवस्था
की गई थी, जिसके फसस्वरूप 56 करोड़ रुपये नकद, 32 किलोग्राम सोना और 14 करोड़ रुपये के मूल्य के हीरे, अन्य संपत्ति दस्तावेजों और डिजिटल डेटा जब्त हुए। छापेमारी के दौरान जब्त
की
.jpg)
.jpg)
.jpg)