- Back to Home »
- Discussion , State News »
- गृह मंत्रालय की कमान MH-DCM फडणवीस के हाथ 15 अगस्त से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार संभव...सूत्र
Posted by : achhiduniya
07 August 2022
बीते दिनो शिवसेना में बगावत के कारण उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद शिंदे
और फडणवीस ने 30 जून को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के रूप में
शपथ ली। दोनों तब से दो सदस्यीय मंत्रिमंडल के रूप में काम कर रहे हैं, जिसकी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और पूर्व
उपमुख्यमंत्री अजित पवार सहित विपक्षी दलों के कई नेताओं ने आलोचना की है। फडणवीस
ने रविवार को संवाददाताओं से कहा, अजित पवार विपक्ष के नेता हैं।
वह ऐसी बातें कहते रहेंगे। अजित दादा आसानी से भूल जाते हैं कि जब वह
सरकार में थे
तो पहले 32 दिनों में सिर्फ पांच मंत्री थे। फडणवीस ने पत्रकारों द्वारा बार-बार पूछे गए सवालों के जवाब में
कहा,आपकी सोच से पहले महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। सूत्रों
ने कहा कि यह कवायद 15 अगस्त से पहले होगी। शनिवार
को मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि मंत्रिपरिषद के विस्तार में देरी के कारण राज्य
सरकार का कामकाज किसी भी तरह से प्रभावित नहीं हुआ है और जल्द ही और मंत्रियों को
शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यहां पत्रकारों से
कहा,सरकार का काम किसी भी तरह से प्रभावित नहीं हुआ है। निर्णय लेने
की प्रक्रिया प्रभावित नहीं हुई है। मैं और उपमुख्यमंत्री निर्णय ले रहे हैं और
सरकार के कामकाज पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ
शिंदे 15 अगस्त से पहले कम से कम 15 मंत्रियों को शामिल कर अपने मंत्रिमंडल का
विस्तार कर सकते हैं और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के महत्वपूर्ण गृह विभाग
संभालने की उम्मीद है। सूत्रों ने रविवार
को यह जानकारी दी। शीर्ष सरकारी सूत्रों ने यह भी कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा
अन्य पिछड़ा वर्ग ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर सुनवाई के कारण राज्य में निकाय चुनाव
में देरी हो रही है। उन्होंने कहा कि शीर्ष अदालत से स्पष्टीकरण मिलने के बाद
अक्टूबर में होने की संभावना है।
.jpg)
.jpg)
.jpg)