- Back to Home »
- Sports »
- महिलाओं को पुरुषों के बराबर मैच फीस देगी….BCCI
Posted by : achhiduniya
27 October 2022
BCCI
{भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड} के सचिव जय शाह ने गुरुवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट पर इसकी
घोषणा की। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा- बीसीसीआई महिलाओं को पुरुषों के बराबर ही
मैच फीस देगी। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल भारतीय महिला क्रिकेटर्स
को भी पुरुषों के बराबर मैच फीस मिलेगी। क्रिकेट में पुरुष और महिलाओं को समान मैच फीस का
प्रावधान सबसे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में हुआ था। इसी साल जुलाई में समान
मैच फीस लागू करने वाला न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड पहला था। भारतीय क्रिकेट में महिला-पुरुष के फासले
को पाटते हुए बोर्ड ने ऐतहासिक फैसला लिया है।
.jpg)
.jpg)