- Back to Home »
- Crime / Sex , Judiciaries »
- भड़काऊ भाषण 3 साल के लिए सपा विधायक आजम खान अंदर
Posted by : achhiduniya
27 October 2022
रामपुर से विधायक व समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता आजम खान को कोर्ट
ने हेट स्पीच मामले में तीन साल की सजा
सुनाई साथ ही 25 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। अब ऐसे में
उनकी विधायकी पर भी खतरा मंड़रा रहा है। आजम खान समाजवादी पार्टी के बड़े नेता ही
नहीं बल्कि अखिलेश यादव के भी करीबी माने जाते हैं। बताया यह जा रहा है कि आजम खान
को बेल मिल सकती है,सपा नेता के पार बेल के लिए एक
माह का समय होगा। गौरतलब है की 2019 के लोकसभा चुनाव के समय का है। जुलाई माह के अंत में बीजेपी
नेता आकाश सक्सेना ने सपा नेता आजम खान के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। बीजेपी नेता
का आरोप था की आजम खान ने
रामपुर की मिलक विधानसभा सीट में जनता को संबोधित करने
के दौरान ही पीएम मोदी, सीएम योगी और त्तकालीन डीएम
कोलेकर बेहद आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया था। अब इस मामले में 3 साल बाद रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने सुनवाई के बाद आजम कान
को दोषी ठहराते हुए सजा देने का फैसला सुनाया है। रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने
आजम खान को 3 साल की सजा सुनाई है। हालांकि
सपा नेता आजम खान चाहें तो इस
निर्णय को हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे सकते हैं,लेकिन यह जज का फैसला होगा कि वह इस मामले को सुनने योग्य मानते
हैं या नहीं। सपा नेता आजम खान 10 बार रामपुर से विधायक रहे हैं।
आजम खान समाजवादी पार्टी के फाउंडिग मेंबर्स में से एक हैं। ऐसे में सपा को आजम
खान की विधायकी जाने का काफी डर बना हुआ है।
.jpg)
.jpg)
.jpg)