- Back to Home »
- International News »
- इमरान खान अयोग्य देश की संसद नैशनल असेंबली के सदस्य नहीं रहे,निर्वाचन आयोग ने अयोग्य करार दिया...
Posted by : achhiduniya
21 October 2022
अंदरूनी कलह की राजनीति के शिकार बने पाकिस्तान
के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने बीते 3 अप्रैल को अविश्वास प्रस्ताव का सामना किया था और इससे
एक दिन पहले 2 अप्रैल को लोगों को संबोधित करते हुए ये खुलासे किए थे। उन्होंने
कहा था कि शहबाज शरीफ की इस साजिश में मिलीभगत है और वह अमेरिका की गुलामी के लिए
तैयार हैं। उन्होने चीख-चीखकर कहा था, मैं आपको जो कह रहा हूं, ये
ऑफिशियल डॉक्यूमेंट है, कि अगर आप इमरान खान को
हटाएंगे, तो आपके अमेरिका से ताल्लुकात अच्छे हो जाएंगे।
आप जैसे ही
इमरान खान को हटाएंगे, हम आपको माफ कर देंगे। ये बातें इमरान खान ने अपनी सरकार गिरने से पहले कही थीं।
सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार के सांसदों ने अगस्त में खान के खिलाफ पाकिस्तान निर्वाचन
आयोग में शिकायत दी थी। इस शिकायत में तोशखाना देश का भंडार गृह से रियायती मूल्य
पर खरीदे गए उपहारों की बिक्री से हुई आय का खुलासा न करने को लेकर खान को अयोग्य
ठहराने की मांग की गई थी। मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा की अध्यक्षता
वाली चार सदस्यीय पीठ ने इस्लामाबाद स्थित
ईसीपी सचिवालय में खान के खिलाफ फैसला सुनते हुए पाकिस्तान
के निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को तोशखाना मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान
को अयोग्य करार दिया। इस फैसले के बाद इमरान खान अब देश की संसद नैशनल असेंबली के
सदस्य नहीं रहे। आयोग के इस निर्णय के बाद देश में हिंसा की संभवानाए जताई जा रही
है। इससे देखते हुए सरकार ने सैकड़ो जवानों को तैनात कर दिया है।
.jpg)
.jpg)
.jpg)